Google के इन फोंस को मिला Airtel और Jio का 5G अपडेट, क्या आपका फोन भी है लिस्ट में शुमार?

Google के इन फोंस को मिला Airtel और Jio का 5G अपडेट, क्या आपका फोन भी है लिस्ट में शुमार?
HIGHLIGHTS

Google Pixel फोंस को मिला Airtel और Jio का 5G अपडेट

स्मार्टफोंस में अलग अलग 5G बैंड्स का सपोर्ट भी शामिल है

डिवाइसेज में स्टेबल अपडेट के लिए करना होगा इंतजार

Bharti  Airtel और Reliance Jio अपने लाखों यूजर्स के लिए लगातार 5G सर्विस रोल आउट करने में लगे हुए हैं। हालांकि, 5G नेटवर्क उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए, लेकिन कई यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होने के बावजूद भी अभी तक 5G सेवा नहीं मिली है, ऐसे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में 5G अपडेट आने का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन बता दें कि, अब गूगल ने भी अपने स्मार्टफोंस में 5G अपडेट दे दिया है और इसके यूजर्स भी 5G सेवा लाभ उठा सकते हैं। 

Google के स्मार्टफोंस भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं और बढ़िया कैमरा स्पेसिफिकेशंस और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के कारण ये काफी मशहूर हैं। Google Pixel स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा 5G अपडेट के लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि टेक जायंट Google की ओर से अपने पिक्सल स्मार्टफोंस में 5G नेटवर्क का आवश्यक अपडेट जारी कर दिया गया है जिसके बाद अब पिक्सल यूजर्स अपने फोन में Airtel और Jio दोनों की 5G सेवा का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio और Airtel के 200 रुपये के अंदर धांसू प्लान, देखें लिस्ट

दिसंबर 5G अपडेट

पहले Google Pixel डिवाइसेज को दिसंबर में 5G अपडेट दिए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन किसी कारण से इसके लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब Google Pixel 6 और  Google Pixel 7 सीरीज के सभी स्मार्टफोंस में यह नया बीटा अपडेट जारी कर दिया गया है जिससे अब पिक्सल यूजर्स भी 5G कनेक्टिविटी का लाभ उठा पाएंगे। यह सॉफ्टवेयर अपडेट Android 13 QPR2 Beta 2 बिल्ड नंबर के साथ आया है जिसे फोन की सेटिंग में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पिक्सल फोंस को मिला 5G अपडेट

भारत में 5G कनेक्टिविटी रोल आउट किए गए Google Pixel स्मार्टफोंस में Google Pixel 6a, Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro शामिल हैं। Google Pixel 6a पहली जनरेशन के इन-हाउस Tensor चिपसेट के साथ आता है, जबकि Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोंस में Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइसेज में नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी होने के बाद अब यूजर्स को बेहतर डाउनलोड-अपलोड स्पीड और लो लेटेंसी वाले 5G नेटवर्क का लाभ मिलेगा।

5G बैंड सपोर्ट

Google के सबसे किफायती स्मार्टफोन Pixel 6a में 19 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है, जबकि Pixel 7 सीरीज में 22 5G बैंड्स का सपोर्ट शामिल है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यूजर्स को लगातार बढ़िया इनडोर और आउटडोर 5G कवरेज मिलेगी। भारत में किसी भी पिक्सल स्मार्टफोन में mmWave 5G बैंड्स का सपोर्ट शामिल नहीं है जो कि कई यूजर्स के लिए परेशानी की बात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Amazon ने Great Republic Day Sale 2023 की तारीख का खुलासा किया, इस कार्ड पर मिलेंगे ऑफर

स्टेबल अपडेट आने में लगेगा समय   

पिक्सल स्मार्टफोन को प्राइमरी फोन के रूप में उपयोग करने वाले यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने से फिल्हाल बचना चाहिए। असल में यह सॉफ्टवेयर अपडेट एक बीटा वर्जन होने के कारण यूजर्स को स्टेबल अपडेट प्राप्त करने के लिए कुछ समय तक और इंतजार करना होगा क्योंकि, बीटा अपडेट के बग्स आपके सामने फोन उपयोग करते समय परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं, इसीलिए यूजर्स को यही सलाह दी जाती है कि स्टेबल अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करें।

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo