एयरटेल और Celkon ने सिर्फ 1249 रुपये में की 4G स्मार्टफोन की पेशकश
डुअल कैमरा और डुअल सिम से लैस है ये स्मार्टफोन
भारती एयरटेल (“Airtel”), भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता, और Celkon, मोबाइल डिवाइसों की एक भारतीय निर्माता कंपनी, ने कहा कि, एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के अंतर्गत वो ग्राहकों को लोकप्रिय Star 4G+ स्मार्टफ़ोन सिर्फ 1249 रुपये की प्रभावी कीमत पर पेश कर रहे हैं. पार्टनरशिप के तहत ये Celkon का दूसरा डिवाइस है और एयरटेल और उसके सहयोगियों द्वारा प्रदान किये जाने वाले स्मार्टफोंस रेंज में सबसे सस्ता है.
'मेरा Pehla स्मार्टफ़ोन' पहल के तहत एयरटेल की कई डिवाइस निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने की योजना है, जिससे बाजार में स्मार्टफोन को फीचर फोन की कीमत पर लाया जा सके.
' Celkon Star 4G +' स्मार्टफोन 4 इंच के डिस्प्ले, डुअल कैमरा, डुअल सिम और FM रेडियो से लैस है. मार्केट में फोन की वर्तमान कीमत 2999 रुपये है. एंड्रॉयड संचालित ये 4G स्मार्टफोन, यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप सहित Google Play Store पर सभी ऐप के लिए फुल एक्सेस प्रदान करता है. इस 4G स्मार्टफ़ोन में MyAirtel ऐप, Wynk म्यूज़िक और Airtel TV पहले से (प्री लोडेड) मौजूद हैं.
वेंकटेश विजयराघवन, CEO – एपी और तेलंगाना, भारती एयरटेल ने कहा, "हम Celkon के साथ पार्टनरशिप बढ़ा कर बहुत खुश है. हम इस पार्टनरशिप को एक अवसर के रूप में देखते हैं, ताकि ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा सके’’.
Celkon के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वाई गुरु कहते हैं, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, एक ग्राहक को 4G स्मार्टफ़ोन के लिए 2749 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और 36 महीने तक लगातार 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा. कस्टमर्स को 18 महीनों के बाद 500 रुपए का कैश बैक मिलेगा और 36 महीने के बाद 1000 रुपये मिलेगा, जिससे कस्टमर्स को कुल 1500 रुपये का फायदा होगा.
इस 4G स्मार्टफोन का स्वामित्व(ऑनरशिप) पूरी तरह से ग्राहको का होगा और कैश बैक का दावा करने के लिये डिवाइस को Airtel या Celkon को रिटर्न करने की जरुरत नहीं होगी. ‘Celkon Star 4G+’ सभी प्रमुख मोबाइल स्टोरों पर उपलब्ध है. ग्राहक इनमें से किसी भी स्टोर से स्मार्टफोन खरीद सकता है और किसी भी एयरटेल रिटेलर से प्रीपेड रिचार्ज कर सकता है. Star 4G+ स्मार्टफोन 4 रंगों में, गोल्ड, शैंपेन, डार्क ब्लू और ब्लैक में मौजूद है.