भारतीय एयरटेल और अमेज़न ने आज एक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत भारत में 4G स्मार्टफोंस की इफेक्टिव कीमत में गिरावट होगी। इस साझेदारी के अंतर्गत एयरटेल की ओर से कुछ चुनिन्दा स्मार्टफोंस पर कंपनी की ओर से अमेज़न इंडिया पर कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा इन स्मार्टफोंस की कीमत में गिरावट भी देखी जाने वाली है।
इस लिस्ट में उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है जिनकी इफेक्टिव कीमत Rs 3,999 से शुरू होती है। इस ऑफर के तहत अमेज़न इंडिया पर लगभग 65 4G स्मार्टफोंस जैसे Xiaomi, OnePlus, Samsung, Honor, LG, Motorola, Lenovo, और अन्य पर कंपनी की ओर से लगभग Rs 2600 का कैशबैक दिया जाने वाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को एयरटेल की ओर से लगभग Rs 2,000 का कैशबैक पूरे 36 महीने के लिए दिया जाने वाला है। इसके अलावा अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें Rs 600 का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाने वाला है, जो उन्हें Rs 169 के रिचार्ज कर साथ मिलेगा।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अमेज़न इंडिया पर मिलने वाले 4G स्मार्टफोंस को पूरी पेमेंट के बाद खरीदना होगा, आप अमेज़न इंडिया पर जाकर इन स्मार्टफोंस की लिस्ट देख सकते हैं। हालाँकि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ऐसा भी सामने आया है कि यूजर को एक एयरटेल का प्रीपेड ग्राहक होना जरुरी है।
इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने पर इसका मतलब है कि इस डिवाइस को खरीद लेने पर, आपको एयरटेल का Rs 3,500 का रिचार्ज 18 महीने के अंतराल में करना होगा। ऐसा करने पर आपको Rs 500 का रीफण्ड मिलने वाला है। इसके अलावा अगले 18 महीने में आपको Rs 3,500 का एक बार रिचार्ज करना होगा, इसके बाद आपको Rs 1,500 का कैशबैक मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आपको टोटल 36 महीने की कीमत में कुल Rs 2,000 का कैशबैक मिलने वाला है।
हालाँकि इतना ही नहीं है, अगर आप चाहते हैं कि आपको अमेज़न इंडिया की ओर से Rs 600 का और कैशबैक मिल जाए, तो आपको अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाकर Rs 169 का रिचार्ज 24 महीने के लिए करना होगा। अगर जो लोग नहीं जानते हैं तो उन्हें बता देते हैं कि कंपनी की ओर से एक प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे देश का सबसे बड़ा उभरता रिचार्ज प्लेटफार्म कहा जा रहा है।