भारती एयरटेल का 5G फिलहाल हर डिवाइस पर सपोर्ट नहीं कर रहा है, इसी कारण हो सकता है कि आपके पास Airtel का नंबर होने के बाद भी 5G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों।
Oppo और OnePlus भारत में दो प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड हैं जो 5G फोन इस समय सेल कर रहे हैं।
आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही कंपनियों के पास आखिर कौन कौन से फोन्स हैं जिनपर आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारती एयरटेल का 5G फिलहाल हर डिवाइस पर सपोर्ट नहीं कर रहा है, इसी कारण हो सकता है कि आपके पास Airtel का नंबर होने के बाद भी 5G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों। हालांकि ऐसा सामने आ रहा है कि आने वाले दिनों में, स्मार्टफोन निर्माता अपने स्मार्टफोन्स के लिए ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट जारी करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे भारती एयरटेल के 5जी नेटवर्क का सपोर्ट अपने स्मार्टफोन्स पर दे सकें। Oppo और OnePlus भारत में दो प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड हैं जो 5G फोन इस समय सेल कर रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही कंपनियों के पास आखिर कौन कौन से फोन्स हैं जिनपर आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus के इन 5G स्मार्टफोन पर काम करेगा Airtel 5G
भारती एयरटेल का 5G नेटवर्क फिलहाल इन वनप्लस स्मार्टफोन्स पर काम करेगा- वनप्लस नॉर्ड, वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, वनप्लस नॉर्ड सीई, वनप्लस नॉर्ड सीई 2, वनप्लस 10 प्रो 5जी, वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 2, वनप्लस 10आर, वनप्लस नॉर्ड 2टी, वनप्लस 10T और वनप्लस 9RT। हालांकि इसके अलावा सामने आ रहा है कि आने वाले समय में कुछ अन्य स्मार्टफोन्स जैसे वनप्लस 8, वनप्लस 8टी, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस नॉर्ड 2 और वनप्लस 9आर पर भी एयरटेल 5G चलना शुरू हो जाने वाला है।
Oppo के इन 5G स्मार्टफोन पर काम करेगा Airtel 5G
भारती एयरटेल का 5जी नेटवर्क फिलहाल इन ओप्पो स्मार्टफोन्स पर काम करेगा- Oppo Reno5G Pro, Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro, Oppo F19 Pro Plus, Oppo A53s, Oppo A74, Oppo Reno 7 Pro 5G, Oppo F21 Pro 5G, Oppo Reno 7, ओप्पो रेनो 8, ओप्पो रेनो 8 प्रो, ओप्पो K10 5G और ओप्पो F21s प्रो 5G।
अब अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है तो आप आसानी से इनपर एयरटेल 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर आप फिर भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बता देते है कि अभी आपके क्षेत्र में Airtel 5G की शुरुआत नहीं हुई है, हालांकि जैसे ही टेलीकॉम कंपनी की ओर से इसे शुरू किया जाता है, आप इन फोन्स पर Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।