नए अपडेट के बाद Huawei P20 Pro में रिकॉर्ड कर सकते हैं 960fps पर स्लो-मोशन विडियो
Huawei P20 Pro स्मार्टफोन को मिलने वाले इस अपडेट में एक लिमिटेशन होगी कि यह सुपर स्लो-मोशन में केवल 0.1 सेकंड के लिए विडियो रिकॉर्ड कर पाएगा।
After new update Huawei P20 Pro will be able to shoot slow-mo at 960fps: Huawei P20 Pro वर्तमान समय में सबसे बेस्ट कैमरा फोन है। यह बाजर में एक मात्र ऐसा कैमरा है जो ट्रिपल सेंसर के साथ आपको 40-मेगापिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ मिल रहा है और यह हर कंडीशन में बढ़िया तस्वीरें लेता है। लेकिन इसकी कमी इसका विडियो रिकॉर्डिंग फीचर है। XDA के अनुसार, Huawei के फ्लैगशिप डिवाइस में विडियो रिकॉर्डिंग क्षमताओं में सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए सुधार किया जाएगा।
आगामी फर्मवेयर सुपर स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग लाएगा जिससे डिवाइस 960fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। ध्यान देना होगा कि यह फीचर नया नहीं है, बल्कि पहले ही कुछ लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइसेज में इसे देखा जा चुका है, जिसमें Samsung Galaxy S9 लाइन-अप और कुछ Sony Xperia के डिवाइसेज शामिल हैं। अपडेट के बारे में लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि सुपर-स्लो-मोशन मोड 720p रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा। अगर Sony Xperia के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की बात करें तो कुछ फोंस फुल HD में 960fps पर विडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
इसमें एक और लिमिटेशन होगी कि यह सुपर स्लो-मोशन में केवल 0.1 सेकंड के लिए विडियो रिकॉर्ड कर पाएगा, जिसका मतलब है कि विडियो के स्लो डाउन होने पर 5 से 6 सेकंड्स तक की विडियो का ही यह स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्ड कर पायेगा। Huawei P20 Pro के इस अपडेट में नया ज़ूम इंटरफेस भी शामिल किया जाएगा, जिसके ज़रिए एक सिंपल स्वाइप से ज़ूम किया जा सकता है। यह अपडेट कब जारी किया जाएगा अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Huawei P20 Pro कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 SoC से लैस है जो डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है और यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। यह होम बटन फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है जिससे यह जेस्चर को पहचान सकता है जैसे होम के लिए लॉन्ग टैप, बैक के लिए शोर्ट टैप और मल्टी टास्किंग के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप।
Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।