गैलेक्सी नोट 7 के बाद अब रिलायंस का LYF स्मार्टफ़ोन भी हुआ ब्लास्ट
एक आदमी ने सोशल मीडिया पर रविवार को यह जानकारी दी है कि उसका LYF 4G स्मार्टफ़ोन ब्लास्ट हो गया है.
एक आदमी ने सोशल मीडिया पर रविवार को यह जानकारी दी है कि उसका LYF 4G स्मार्टफ़ोन ब्लास्ट हो गया है और जलकर ख़ाक भी हो गया है. इस आदमी के अनुसार ये स्मार्टफ़ोन उसने रिलायंस के रिटेल स्टोर से लिया था. रिलायंस ने इसे आश्वासन दिया है कि उसकी इस बात की जांच की जायेगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस आदमी का नाम तनवीर सादिक है और इसने अपने ट्विटर के माध्यम से ये ट्वीट करके इस LYF फ़ोन के बलास्ट होने की जानकारी दी है आप ये ट्वीट यहाँ देख सकते हैं:
My family had a narrow escape today after @reliancejio 's @Reliance_LYF phone exploded & burst into flames. pic.twitter.com/NggIGMc8Zw
— Tanvir Sadiq (@tanvirsadiq) November 6, 2016
इसके बार रिलायंस की ओर से उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सादिक को इस मामले को लेकर एक रिप्लाई भी किया है.
@tanvirsadiq Sorry for the inconvenience caused. Kindly DM us your contact details to assist you at the earliest – Sampada
— My LYF (@LYF_In) November 6, 2016
@tanvirsadiq As discussed we are investigating on this. We will get back to you with further updates – Sampada
— My LYF (@LYF_In) November 6, 2016
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile