मोटोरोला ने हाल ही में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन्स MWC 2017 में लॉन्च किया था. अब कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर मोटो XT1754, XT1755 और XT1758 हैं. हाल ही में ट्विटर पर इन स्मार्टफोन्स की डीटेल लीक हुई हैं.
ट्वीट से मिली जानकारी के मुताबिक इन डिवाइस में MT673M SoC और 16GB इंटरनल स्टोरेज होगी. मोटो की इन नई डिवाइस में 2350mAh बैटरी होगी. माना जा रहा है कि मोटो E सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं. डिवाइस मॉडल नंबर XT1750 को फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन से अप्रूवल मिल चुका है. इन डिवाइस के फीचर्स के बारे में पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक XT1750 में 8GB इंटरनल स्टोरेज और 2350mAH बैटरी होगी.
इससे पहले मोटो के कुछ और स्मार्टफोन्स की जानकारी लीक हुई थी. इन स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर XT1670/XT1671/XT1675/XT1676 हैं. ये डिवाइस दो वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. 2GB रैम और 16 इंटरनल स्टोरेज और 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज. इन डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC प्रोसेसर होगा.
हाल ही में लॉन्च हुए मोटो G5 और G5 प्लस में मेटल यूनीबॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर मौजूद है. ये दोनों डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करते हैं. इसके अलावा इनमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है. मोटो G5 प्लस में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसमें 1920 X 1080 का रिजल्यूशन है. इसके अलावा यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. यह फोन 2 वैरिएंटस में उपलब्ध है. यह फोन 2GB/32GB और 4GB/64GB वैरिएंट में उपलब्ध है.
इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, NFC और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है.
मोटो G5 में 5इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1980 X 1080p है. इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 16 और 32GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 2800mAh की रिमूवेबल बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है.