ये है नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन, मिलेगा अब इस देश में भी

ये है नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन, मिलेगा अब इस देश में भी
HIGHLIGHTS

Nokia 2 की ग्लोबल अनाउंसमेंट भारत में भी की गई थी.

Nokia 2 को कंपनी ने अभी हाल ही में ग्लोबल बाज़ार में पेश किया है और कुछ समय पहले रूस में यह फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध हुआ है. रूस के बाद साउथ अफ्रीका दूसरा ऐसा देश बना है जहाँ यह फ़ोन अब सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. साउथ अफ्रीका में यह फ़ोन सिर्फ वोडाकॉम पर ही सेल के लिए उपलब्ध है.

कीमत के बारे में बात करें तो Nokia 2 की कीमत ZAR 1,699 ($117) है. वहीँ रूस में इसकी कीमत $135 है.

 

वैसे बता दें Nokia 2 की ग्लोबल अनाउंसमेंट भारत में भी की गई थी, हालाँकि अभी तक यह भारत में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. उम्मीद करते है कि भारत में भी यह फ़ोन जल्द ही पेश हो.

Nokia 2  में 5 इंच की 720p HD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट से लैस है. क्वॉलकॉम का कहना है कि यह एंट्री-लेवल चिपसेट 4G LTE कनेक्टिविटी लेकर आता है और अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो, इस डिवाइस में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. अन्य Nokia स्मार्टफोंस की तरह यह भी स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और आने वाले महीनों में इसे एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. इस बजट स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को शामिल भी शामिल किया गया है. यह पहला बजट स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है. 

Nokia 2 स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी दावा करती है कि यह दो दिन चल सकती है. यह स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo