डुअल कैमरे के साथ Acer के दो-दो फोन भारत में पेश, मिलेंगे ये फीचर्स, लेकिन क्या लोगों को आएगा पसंद?

डुअल कैमरे के साथ Acer के दो-दो फोन भारत में पेश, मिलेंगे ये फीचर्स, लेकिन क्या लोगों को आएगा पसंद?

Acer भी अपने नए फोन को भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इन फोन को फिलहाल ऑनलाइन लिस्ट किया है. इन फोन का नाम Acer ने Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 रखा है. हालांकि, इन फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.

हालांकि, ऑनलाइन लिस्टिंग से फोन के डिजाइन और मुख्य फीचर्स के बारे में पता चलता है. आपको बता दें कि पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी नाम के एक स्टार्टअप ने Acer-ब्रांडेड स्मार्टफ़ोन डिजाइन, मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए Acer टेक्नोलॉजी के साथ एक एग्रीमेंट की घोषणा की थी. फोन की कीमत भारत में 15 हजार से 50 हजार के बीच हो सकती है.

Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 के फीचर्स

Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 स्मार्टफोन Acerpure वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. पहले वाला मोबाइल लाइट ब्लू कलरवे में लिस्ट किया गया है. जबकि दूसरा वाला गहरे नीले शेड में दिखाई देता है. दोनों हैंडसेट में आयताकार रियर कैमरा मॉड्यूल हैं. इन्हें पैनल के ऊपरी बाएं कोने में रखा गया है और फ्रंट कैमरों को होल्ड करने के लिए सेंटर्ड वाटरड्रॉप नॉच हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

फोन के राइट हैंड साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं. बैक पैनल के नीचे के हिस्से में “Acerpure” ब्रांड का नाम लिखा हुआ है. Acerone Liquid S162E4 को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ लिस्ट किया गया है. जबकि Liquid S272E4 वर्जन में थोड़ा बड़ा 6.7-इंच डिस्प्ले है.

पहले वाले को MT6765 चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है, जो MediaTek Helio P35 SoC है. जबकि Acerone Liquid S272E4 एक ऑक्टा-कोर MT6765X चिप द्वारा संचालित है. यह MediaTek Helio P35 का एक कस्टमाइज्ड वर्जन हो सकता है.

Acerone Liquid S162E4 और Liquid S272E4 दोनों 4GB RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं. वे क्रमशः 512GB और 256GB तक के एक्सटर्नल स्टोरेज अपग्रेड को सपोर्ट करते हैं. लिस्टिंग के अनुसार, फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं.

बैक डुअल कैमरा सेटअप

ऑप्टिक्स के लिए, Acerone Liquid S162E4 में पीछे की तरफ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. दूसरी ओर Acerone Liquid S272E4, 0.3-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ 20-मेगापिक्सल के मेन रियर सेंसर से लैस है. दोनों हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है.

Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 के लिए कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें डुअल सिम 4G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 5.0 और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo