MWC 2016: एसर लिक्विड Z2, लिक्विड जेस्ट और लिक्विड जेस्ट 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Updated on 23-Feb-2016
HIGHLIGHTS

एसर लिक्विड Z2 के साथ दो अन्य स्मार्टफोन लिक्विड जेस्ट और लिक्विड जेस्ट 4G का भी प्रदर्शन किया गया. दोनों ही फोन में 5-इंच का 720p डिसप्ले है और 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करते हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी एसर ने MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन लिक्विड Z2 पेश किया है. एसर लिक्विड Z 2 में हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज फीचर की सुविधा दी गई है. यह नया स्मार्टफ़ोन कंपनी के लोकप्रिय फ्लैगशिप स्मार्टफोन लिक्विड जेड का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है.

इस फोन के साथ दो अन्य स्मार्टफोन लिक्विड जेस्ट और लिक्विड जेस्ट 4G का भी प्रदर्शन किया गया. दोनों ही फोन में 5-इंच का 720p डिसप्ले है और 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करते हैं. साथ ही 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

एसर लिक्विड Z2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 1080p है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

इसके साथ ही एसर लिक्विड Z2 स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ PDAF और 4K रिकॉर्डिंग ऑप्शन की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा वीडियो कालिंग फीचर मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है.

इसके साथ ही एसर लिक्विड Z2 स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE सपोर्ट के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और GPS जैसे फीचर्स मौजूद है. फिलहाल कंपनी द्वारा एसर लिक्विड जेड 2 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी देखें: LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इसे भ देखें: तस्वीरों में जानें विंडोज 10 के साथ लॉन्च हुए हुवावे मेटबुक के बारे में

Connect On :