एसर ने यूएस में अपने दो नए स्मार्टफोंस लिक्विड जेड Z और लिक्विड Z410 लॉन्च किये हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस बढ़िया फीचर्स से लैस हैं.
एसर ने यूएस में अपने दो नए स्मार्टफोंस लिक्विड जेड Z और लिक्विड Z410 लॉन्च किये हैं. 229 डॉलर ने आने वाले लिक्विड जेड Z में 5-इंच की 720x1280p डिस्प्ले दी गई है और यह एंड्राइड 4.4 किटकैट पर काम करता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6732 प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. हालाँकि आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दूसरे वर्ज़न की कीमत 249 डॉलर है, साथ ही यह 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है.
स्मार्टफ़ोन माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है, जिसके माध्यम से आप अपनी स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
अब आते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन पर, तो एसर के लिक्विड Z410 में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6732M प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. साथ ही इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जैसा कि हमने पिछले स्मार्टफ़ोन में देखा था इस स्मार्टफ़ोन का भी दूसरा वर्ज़न है जिसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
अगर 1GB वर्ज़न की बात करें तो इसकी कीमत 129 डॉलर है वहीँ 2GB वर्ज़न की कीमत 149 डॉलर है. स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 2000mAh क्षमता की एक बड़ी बैटरी भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है.