शाओमी के इस फ़ोन में 6.4-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है और अगर ऐसा होता है तो ये फ़ोन शाओमी द्वारा अब तक पेश किया गया सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला फ़ोन होगा.
शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन मैक्स पेश कर सकता है. फ़िलहाल इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, इन तस्वीरों में इस फ़ोन का फ्रंट पैनल नज़र आ रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही Mi फोरम पर एक पोल किया गया था, जिसके बाद इस फोन का नाम मैक्स रखा गया. उम्मीद है कि शाओमी के इस फ़ोन में 6.4-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है और अगर ऐसा होता है तो ये फ़ोन शाओमी द्वारा अब तक पेश किया गया सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला फ़ोन होगा.
वैसे बता दें कि ज्यादातर कंपनियों के बड़ी डिवाइसेस 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ आते हैं, और साथ ही कंपनी इन फोंस को कॉम्पैक्ट बनाना चाहती है. अभी तक शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 5 में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. शाओमी ने Mi 5 में बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए FHD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, और अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शाओमी का फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और QHD डिस्प्ले के साथ कैसी परफॉरमेंस देता है.
अगर बात करें इस तस्वीर की तो इस तस्वीर में दिखाई दे रहे फ़ोन में डिस्प्ले के नीचे एक कैपसिटीव बटन दिया गया है, जो कि शाओमी की ज्यादातर डिवाइसेस में देखा जा सकता है. इसके फ्रंट में तो फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मिले. उम्मीद है कि ये शाओमी का एक फ्लैगशिप फ़ोन होगा और ये मई में लॉन्च हो सकता है.