6 मिलियन JioPhones की शिपिंग शुरू: ऐसे करें अपने ऑर्डर को ट्रैक

6 मिलियन JioPhones की शिपिंग शुरू: ऐसे करें अपने ऑर्डर को ट्रैक
HIGHLIGHTS

JioPhone की डिलीवरी पहले ग्रामीण इलाकों में की जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 1 अक्टूबर को डिलीवर होने वाले थे.

Reliance Jio ने रविवार से JioPhones की शिपिंग शुरू कर दी है और PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिन में 6 मिलियन फोंस डिलीवर किए जाएँगें. रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि JioPhone की शिपिंग पहले ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में की जाएगी.  4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Reliance jio के चैनल पार्टनर ने PTI को बताया,” चेयरमेन मुकेश अम्बानी ने कहा कि JioPhone भारत के ग्रामीण और शहरी इलाकों को डिजिटली जोड़ेगा. इसलिए रविवार से ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में JioPhone की डिलीवरी शुरू कर दी गई है.” हालाँकि, JioPhone के लिए अगली बुकिंग कब शुरू होगी, इस बारे में पता नहीं चला है. 

जिन ग्राहकों ने JioPhone बुक किया है वो इसे Jio की वेबसाइट, MyJio ऐप या टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर के इसे ट्रैक कर सकते हैं. Jio की वेबसाइट द्वारा फ़ोन ट्रैक करने के लिए यूज़र्स को वेबसाइट पर मौजूद ट्रैक ऑर्डर टैब पर क्लिक कर के अपनी ऑर्डर आईडी लिखनी होगी. इसके अलावा, MyJio ऐप के ज़रिए ऑर्डर ट्रैक करने के लिए यूज़र्स को ऐप में लोगइन करना होगा, वहाँ यूज़र्स को ट्रैक ऑर्डर बैनर दिखेगा, जिसके ज़रिए वो अपने JioPhone का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर यूज़र्स कॉल के माध्यम से JioPhone के ऑर्डर का स्टेटस चेक करना चाहते हिं तो उसके लिए आप को टोल फ्री नम्बर 18008908900 पर कॉल करना होगा. 

JioPhone की घोषणा 21 जुलाई को Mukesh Ambani ने रिलायंस इंडसट्रीज़ AGM में की थी. इस फ़ोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग शुरू हुई थी और कंपनी दावा करती है कि इस फोन के लिए 6 मिलियन के आस-पास प्री-ऑर्डर्स आए थे. ग्राहकों को फोन की प्री-बुकिंग के समय Rs 500 जमा करने थे और डिलीवरी के समय बचे हुए Rs 1000 देने होंगें. अगर तीन साल बाद यूज़र्स अपना JioPhone कंपनी को वापिस करते हैं तो उन्हें उनका पैसा वापिस मिल जाएगा, इस तरह यह फोन ग्राहकों को फ्री में मिल रहा है. 

4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo