सुनहरी डील में घर ले जाएँ Vivo V40e स्मार्टफोन, 5500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP फ्रन्ट कैमरा है विवो फोन की खासियत

Updated on 27-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Vivo V40e इस समय बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है।

Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।

विवो वी40ई स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Vivo V40e स्मार्टफोन एक धमाकेदार फोन है जिसे Vivo V40 Series में एक बेहतरीन और सस्ते फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस समय Vivo V40e स्मार्टफोन को Flipkart की एक बेहतरीन और सुनहरी डील में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर डील आपको फिर से नहीं मिलने वाली है। असल में यह फोन अपनी 5500mAh की बैटरी के अलावा 80W की फास्ट चार्जिंग और 50MP का सेल्फ़ी कैमरा के साथ एक दमदार फोन बनकर उभरा है। इस ऑफर को आपको अभी इसी समय लपक लेना चाहिए।

Vivo V40e स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

विवो वी40ई मोबाइल फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 30,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय Vivo V40e स्मार्टफोन को Flipkart पर चल रही Black Friday Sale में बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Flipkart Sale के दौरान फोन पर बेहतरीन और तगड़ी छूट ऑफर की जा रही है। अगर आप विवो वी40ई को खरीदना चाहते हैं तो आइए फुल डील पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर Panchayat देखकर भी इतना नहीं हँसे होंगे, जितना हंसा देगा Crime Master GoGo! आँखें निकालकर खेलता है गोटियाँ, पहली फुरसत में देख डालें

विवो वी40ई स्मार्टफोन को इस समय Flipkart Sale में सस्ते प्राइस में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर के अलावा अन्य कई डिस्काउंट दिए जा रहे है। असल में बैंक ऑफर के तौर पर आपको फोन पर 2500 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 19000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। हालांकि यह ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर पूरी तरह से निर्भर करता है।

विवो वी40ई के स्पेक्स और फीचर

Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में मैं आपको कई बार बता चुका हूँ कि एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP के सेल्फ़ी कैमरा के साथ साथ एक Dual Rear Camera सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अन्य कैमरा मिलता है।

विवो वी40ई स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 8GB की रैम के साथ साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस समय आप फोन को Flipkart Sale में सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro बनाम OnePlus 13: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और प्राइस का कंपैरिजन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :