50MP का सेल्फ़ी कैमरा 5500mAh की दमदार बैटरी और 12GB की रैम वाला विवो फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Vivo V40 Pro को खरीदने वाले यहाँ लगा लें लाइन?

Updated on 09-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Vivo V40 Pro एक दमदार फोन है।

विवो फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Mobile Phone में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

इस समय सभी एक विवो फोन खरीदना चाहते हैं, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि सैमसंग और Apple को के अलावा Redmi को भी पीछे छोड़कर Vivo ने भारत के ग्राहकों के दिल को जीता है, अब जाहिर है कि कंपनी ने जिन भी फोन्स को लॉन्च किया है, वह दमदार स्पेक्स और फीचर के अलावा किफायती दाम में भी आते हैं, इसी कारण इन फोन्स को लोग पसंद कर रहे है। Vivo V40 Series तो मानो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आपको इसी सीरीज का एक फोन लॉन्च प्राइस से कम में मिल जाये तो कैसा हो। इस समय आप Vivo V40 Pro को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानें कि यह विवो मोबाइल आपको कहाँ किस प्लेटफॉर्म पर और कितना सस्ता मिल रहा है।

Vivo V40 Pro का असल प्राइस क्या है?

अगर विवो फोन के असली प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि फोन को 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में 60,999 रुपये में इस समय खरीदा जा सकता है। यही इस फोन का लॉन्च प्राइस भी है। हालांकि, विवो फोन पर आपको इस समाए 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन 55,999 रुपये में लिस्ट देखा जा सकता है। इस प्राइस पर आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज भी अलग से दिया जा रहा है, जिसके बाद आप फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Garena Free Fire Max: कैसे मिलेगा Pushpa Raj Bundle, ये दो तरीके आएंगे बहुत काम, अभी आजमाकर देंखें

Vivo V40 Pro पर दमदार बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ

Vivo V40 Pro को अगर आप इस समय Flipkart Sale में खरीदते हैं तो आपको बैंक ऑफर के तौर पर 3000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद फोन की कीमत घटकर केवल 52,999 रुपये मात्र रह जाती है। ऐसे में आप फोन को इस प्राइस में खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास आपका पुराना फोन है और इसे देकर आप एक नए Vivo V40 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आप और सस्ते में इसए एक्सचेंज के साथ खरीद सकते हैं। ऐसे में विवो मोबाइल फोन आपको बेहद ही सस्ते में मिल जाने वाला है।

विवो वी40 प्रो के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

विवो वी40 प्रो को देखते हैं तो पता चालता है कि इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा आपको इस डिस्प्ले पर 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा विवो फोन में कई AI फीचर भी मिल रहे हैं।

विवो वी40 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही दूसरा और 50MP का ही तीसरा कैमरा भी मिलता है। मेन कैमरा के साथ आपको OIS सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में आपको Smart Aura Light का भी सपोर्ट मिलता है, जो आपको लो लाइट में बेहतरीन फोन लेने में मदद करता है। विवो फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें IP68 रेटिंग भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला रेडमी नोट 13 प्रो प्लस हुआ बेहद सस्ता, खरीदने से पहले देख लें Redmi Note 14 Pro+ के बीच अंतर, और Redmi Note 13 Pro Plus का नया वाला प्राइस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :