Realme ने भारत में नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया फोन Realme 9i 5G के तौर पर आया है जिसने Realme 9, Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition, Realme 9 Pro+ 5G, Realme 9 Pro 5G और Realme 9i को जॉइन किया है। स्मार्टफोन की टक्कर Xiaomi Redmi Note 11S और Xiaomi Redmi Note 11T 5G से होगी।
यह भी पढ़ें: Moto Tab G62 10.6-इंच 2K डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस
Realme 9i 5G की कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन दो स्टॉरिज वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन के एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिल रहा है जिसकी कीमत Rs 14,999 है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है।
नए बजट स्मार्टफोन की सेल 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से Realme.com और Flipkart पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर Rs 1,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट को लगाकर 4GB वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 15,999 हो जाती है।
Realme 9i 5G के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को लेजर लाइट डिजाइन दिया गया है और फोन मेटलिक गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक कलर में आता है। फोन को 8.1mm स्लिम बॉडी और वज़न 187g दिया गया है।
स्पेक्स की बात करें तो Realme 9i 5G में 6.6 इंच की 90Hz Ultra स्मूद डिस्प्ले मिल रही है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 5G और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। फोन Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: क्या है WhatsApp का नया फीचर जो आपको डिलीट किए गए मैसेज को अनडू करने देगा
कैमरा की बात करें तो Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Ultra HD प्राइमरी लेंस, 4cm मैक्रो सेन्सर और एक पोर्टरेट शूटर दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी और 11GB डाइनैमिक रैम शामिल है।