Vivo ने कुछ दिन पहले भारत में Vivo T2 5G और Vivo Y56 5G की कीमतें घटाई थीं। अब, कम्पनी ने हाल ही में अपनी Y-सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। कम्पनी ने Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02, Vivo Y27 और Vivo Y17s की कीमतों को घटा दिया है। वीवो ने X (Twitter) के जरिए इन स्मार्टफोन्स के प्राइस कट की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: Realme C67 5G Launch: 50MP AI कैमरा वाला नया किफायती फोन भारत में लॉन्च, देखें इसके Attractive फीचर्स
vivo Y16 के 4GB + 64MP मॉडल की कीमत भारत में 9,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल 10,999 रुपए में आता है। इससे पहले ये वेरिएन्ट्स क्रमश: 10,499 रुपए और 11,999 रुपए थी। बात करें Vivo Y02t की तो अब इसे 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि पहले इसकी कीमत 8,999 रुपए थी।
यह ध्यान देना जरूरी है कि वीवो ने Y16 और Y02t स्मार्टफोन्स की कीमतों को तीसरी बार घटाया है।
वीवो ने Y02 की कीमत को भी 500 रुपए से घटा दिया है। अब इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत पहले 8,499 रुपए थी। इसी तरह, Vivo Y27 को भी 500 रुपए का प्राइस कट मिला है जिसके बाद इसका 6GB + 128GB मॉडल 12,999 रुपए में उपलब्ध है। आखिर में आता है Y17s जिसमें कम्पनी ने 1000 रुपए की कटौती की है। इसका 4GB + 64GB मॉडल अब 10,499 रुपए में और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट 11,499 रुपए में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp में कैसे क्रीऐट करके भेजें Status Update: Android और iOS यूजर्स देखें स्टेप बाय स्टेप सबकुछ
वीवो द्वारा साझा की गई इमेज के मुताबिक ग्राहक Y27 और Y17s स्मार्टफोन्स की खरीद पर 1000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं। जबकि, Y16, Y02t और Y02 को खरीदने वाले नो कॉस्ट EMI ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।