Vivo ने ग्राहकों को दिया बड़ा Gift! हमेशा के लिए घटा दी इन 5 दमदार स्मार्टफोन्स की कीमत, जानें नई कीमत

Updated on 14-Dec-2023
HIGHLIGHTS

कम्पनी ने हाल ही में अपनी Y-सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है।

vivo Y16 के 4GB + 64MP मॉडल की कीमत भारत में 9,999 रुपए से शुरू होती है।

ग्राहक Y27 और Y17s स्मार्टफोन्स की खरीद पर 1000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं।

Vivo ने कुछ दिन पहले भारत में Vivo T2 5G और Vivo Y56 5G की कीमतें घटाई थीं। अब, कम्पनी ने हाल ही में अपनी Y-सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। कम्पनी ने Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02, Vivo Y27 और Vivo Y17s की कीमतों को घटा दिया है। वीवो ने X (Twitter) के जरिए इन स्मार्टफोन्स के प्राइस कट की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: Realme C67 5G Launch: 50MP AI कैमरा वाला नया किफायती फोन भारत में लॉन्च, देखें इसके Attractive फीचर्स

Vivo Y16, Vivo Y02t: Price Cut

vivo Y16 के 4GB + 64MP मॉडल की कीमत भारत में 9,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल 10,999 रुपए में आता है। इससे पहले ये वेरिएन्ट्स क्रमश: 10,499 रुपए और 11,999 रुपए थी। बात करें Vivo Y02t की तो अब इसे 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि पहले इसकी कीमत 8,999 रुपए थी।

यह ध्यान देना जरूरी है कि वीवो ने Y16 और Y02t स्मार्टफोन्स की कीमतों को तीसरी बार घटाया है। 

Vivo Y02, Vivo Y27, Vivo Y17s: Price Drop

वीवो ने Y02 की कीमत को भी 500 रुपए से घटा दिया है। अब इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत पहले 8,499 रुपए थी। इसी तरह, Vivo Y27 को भी 500 रुपए का प्राइस कट मिला है जिसके बाद इसका 6GB + 128GB मॉडल 12,999 रुपए में उपलब्ध है। आखिर में आता है Y17s जिसमें कम्पनी ने 1000 रुपए की कटौती की है। इसका 4GB + 64GB मॉडल अब 10,499 रुपए में और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट 11,499 रुपए में मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में कैसे क्रीऐट करके भेजें Status Update: Android और iOS यूजर्स देखें स्टेप बाय स्टेप सबकुछ

वीवो द्वारा साझा की गई इमेज के मुताबिक ग्राहक Y27 और Y17s स्मार्टफोन्स की खरीद पर 1000 रुपए का कैशबैक भी पा सकते हैं। जबकि, Y16, Y02t और Y02 को खरीदने वाले नो कॉस्ट EMI ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :