लॉन्च से पहले देखें Vivo X Fold 2 के 5 खास फीचर्स

Updated on 31-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Vivo X Fold 2 को रेड कलर में लॉन्च किया जाएगा

Vivo X Fold 2 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा

फोन में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी

Vivo X Fold 2 अगले महीने लॉन्च हो सकता है जो कंपनी की ओर से सेकंड-जेन फोल्डेबल फोन होगा। ब्रांड ने डिवाइस को पहले ही चीन में दिखाया गया है। फोन को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर देखा गया है। Vivo के VP Huang Tao ने डिवाइस को मीडिया के सामने ऑल-राउन्ड और लाइट फोल्डेबल फोन के तौर पर दिखाया। 

इसे भी देखें: Apple iPhone 11 पर मिल रहा 27,000 रुपये का धांसू एक्सचेंज, देखें Flipkart की बेस्ट डील

लीक्स्, रुमर्स आदि के आधार पर Vivo के फोल्डेबल फोन की जानकारी देखें:

Vivo X Fold 2 features (अनुमानित)

1. Vivo X Fold 2 को रेड कलर में लॉन्च किया गया है जिसका रियर कैमरा आईलैंड Vivo X90 सीरीज की याद दिलाता है। 

2. Vivo X Fold 2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और दो 12MP ऑक्सिलियरी सेन्सर मिलेंगे। Vivo इसके लिए Zeiss के साथ साझेदारी कर सकता है। 

इसे भी देखें: iQOO Z7x 5G के भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट की जानकारी मिली, मिलेंगे ये स्पेक्स

3. Vivo के फोल्डेबल फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC का साथ दिया जाएगा और इसे 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

4. सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS 13 पर काम करेगा। ग्लोबल बाजार में यह फोन FuntouchOS UI के साथ आ सकता है।  

5. फोन में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगा। 

इसे भी देखें: Amazon Smartphone EMI Carnival Sale: इन तीन फोन्स पर बेस्ट डील

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :