Nokia 5 रिसीव करने जा रहा है अगस्त महीने का एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट
Nokia 5 और Nokia 6 भी Google Pixel डिवाइसेज़ के साथ रिसीव करने जा रहा है अगस्त एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट
HMD Global ने बार-बार इस बात पर ज़ोर दिया है कि कैसे उन्होंने सॉफ्टवेर सपोर्ट को प्राथमिकता दी है और अपने द्वारा उठाए कदमों पर सुखियाँ भी डाली हैं.अब Nokia 5 और Nokia 6 उसी दिन अगस्त सिक्योरिटी पैच रिसीव करेंगें जिस दिन Google Pixel और अन्य नेक्सस डिवाइसेज़ को अगस्त सिक्योरिटी पैच मिलेगा. साथ ही HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, Juho Sarvikas ने यह भी दोहराया है कि बजट Nokia 3 एंड्राइड O अपडेट के साथ आएगा.
Suomimobiili.fi की रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 5 और Nokia 6 अगस्त एंड्राइड 2017 सिक्योरिटी पैच रिसीव कर रहे हैं. पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीन्शोर्ट के अनुसार, यह अपडेट 120.2MB का है और अगर अभी तक आपको इसका नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप यह स्टेप फॉलो कर सकते हैं, सेटिंग-<अबाउट फोन-<सिस्टम अपडेट. यह सिक्योरिटी पैच केवल एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर बेस है.
पिछले महीने, Nokia 6 ने पिक्सल और नेक्सस डिवाइसेज़ से पहले जुलाई एंड्राइड सिक्योरिटी पैच अपडेट किया था.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!