Motorola Edge 40 के 5 खास फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां

Motorola Edge 40 के 5 खास फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 40 को जल्द किया जा सकता है लॉन्च

रीब्रांडेड Moto X40 होगा यह फोन

68W वायर्ड चार्जिंग से लैस होगा Edge 40

Motorola Edge 40 के स्पेक्स और रेंडर्स सामने आए हैं। ये रीब्रांडेड Motorola X40 होगा। फोन के रेंडर 91Mobiles और स्पेक्स MySmartPrice के जरिए सामने आए हैं। लीक्स और रुमर्स की बदौलत हम जान सकते हैं कि Edge 40 में हमें क्या मिलने वाला है। 

इसे भी देखें: Apple iPhone 12 हुआ इतना सस्ता! देखें क्यों है इसे खरीदने में फायदा…

Motorola Edge 40 फीचर्स (अनुमानित)

motorola x40

1. Motorola के इस फोन में 6.55 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो FHD+ और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। 

2. फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो पंच होल में मौजूद होगा। डिवाइस के बैक पर एक स्क्वायर आईलैंड में 50MP का मुख्य कैमरा (OIS के साथ) और 13MP अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord Buds 2 में इन फीचर्स को देखने के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी ने की पुष्टि

3. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC मिलेगा जिसे 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टॉरिज मिलेगा। 

4. फोन में एंड्रॉइड 13 मिलेगा। 

5. डिवाइस में 4400mAh की बैटरी मिलेगी जो 68W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, डॉल्बी एटमॉस के स्टीरियो स्पीकर्स WiFi 6, और IP68 इन्ग्रेस प्रोटेक्शन मिलेगा। 

Moto Edge 40 वेगन लेदर और PMMA अक्रिलिक बिल्ड मटीरीअल के साथ आएगा। डिवाइस को मजेन्टा, लुनर ब्लू , नेब्यूला ग्रीन और एकलिप्स ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा। 

इसे भी देखें: Realme Narzo N55 को अप्रैल में भारत में किया जा सकता है लॉन्च, मिलेंगे कई वेरिएंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo