Samsung Galaxy F14 को 24 मार्च को इन 5 फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च

Samsung Galaxy F14 को 24 मार्च को इन 5 फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा Galaxy F14

Flipkart पर सेल किया जाएगा Galaxy F14

Samsung Galaxy F14 एक 5G फोन है

Samsung जल्द ही भारत में Galaxy F14 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह एक 5G फोन है और कंपनी ने इसकी सभी मुख्य जानकारी 24 मार्च के लॉन्च इवेंट से पहले टीज़ कर दी है। डिवाइस को Flipkart पर सेल किया जाएगा और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव है। फोन को 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

samsung galaxy f14

Samsung Galaxy F14 फीचर्स (अनुमानित)

1. Samsung के इस फोन में 6.6 इंच की FHD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी जो गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। 

2. फ़ोन को Android 13-आधारित One UI 5.0 सॉफ़्टवेयर दिया जाएगा। सैमसंग ने 2 बड़े अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है।

इसे भी देखें: 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO F5 5G, मिल सकते हैं ये स्पेक्स

3. फोन को Exynos 1330 चिपसेट के साथ लाया जाएगा।। इसमें 5nm आर्किटेक्चर है जिसमें 2.4 GHz पर क्लॉक किए गए Cortex-A78 कोर और 2 GHz की गति से चलने वाले छह Cortex A55 एफ़िशिएंसी कोर शामिल हैं। फोन में 13 5G बैंड के लिए सपोर्ट भी है।

Samsung Galaxy F14 geekbench score

Samsung Galaxy F14 Geekbench listing

 

4. Samsung Galaxy F14 परफॉरमेंस के लिए 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। Samsung ने वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन डब्ड रैम प्लस फीचर को भी हाईलाइट किया है। 

5. फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन को चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग ने दावा किया है कि यह 2 दिनों तक चलेगा।

इसे भी देखें: Airtel ने सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया 'अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर', इन प्लान्स के साथ मिलेगा बेनिफिट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo