दीवाली आते ही सबको आतिशबाज़ी से आसमान को रंग-बिरंगी लाइट आदि से सजाने का इंतज़ार रहता है। जबकि आतिशबाज़ियों के जीवंत रंग और गतिशील पैटर्न देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं, लेकिन इन्हें कैमरा में कैद करना बेहद ही मुश्किल या ऐसा भी कह सकते है कि एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। आसानी से आप आतिशबाजी की खूबसूरती को कैद नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
हालांकि, स्मार्टफोन कैमरा तकनीक में हुए विकास के चलते, इन सुन्दर पलों को उनकी पूरी खूबसूरती के साथ कैद करना अब आसान हो गया है। अगर आप भी इस दिवाली 2024 में दीवाली पर पटाखों/आतिशबाज़ी को कैद करने के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स बताने वाले हैं, जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके नाइट मोड और प्रोRAW फीचर्स आपको कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करते हैं।
50MP ट्रिपल कैमरा और AI-इन्हांस्ड फोटोग्राफी के साथ, यह स्मार्टफोन अपने आप में बेहतरीन परफॉरमेंस से भी लैस है, इसके अलावा यह आपके बजट में भी आता है।
यह भी पढ़ें: 35,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ले जाएँ Samsung का ये फोन, दिवाली सेल की बम्पर डील
50MP ट्रिपल कैमरा और नाइट साइट के साथ, यह स्मार्टफोन कम रोशनी में बेहतरीन फोटो ले सकता है। इसका कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर इसे खास बनाता है।
50MP ट्रिपल कैमरा और 30x ज़ूम के साथ, यह फोन प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स को एक आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस दिवाली आप इस स्मार्टफोन के साथ भी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं, खासकर अपने साथ साथ आप आतिशबाकी की भी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।
200MP मेन कैमरा और 100x ज़ूम के साथ, यह फोन शानदार जूम के लिए जाना जाता है। इसकी नाइट मोड विशेषताएँ दीवाली की रात के लिए एकदम सही हैं।
इन स्मार्टफोन्स के साथ, आप इस दीवाली की आतिशबाज़ियों की तस्वीरों को शानदार तरीके से कैप्चर कर सकते हैं।
नोट: यहाँ आपको दिवाली पर किसी भी तरह के पटाखे या आतिशबाजी करने की सलाह नहीं देते हैं। इससे प्रदूषण होता है, और आपको ही इसका नुकसान झेलना पड़ने वाला है। पटाखे न जलाएं और न ही जलाने दें।