फोन खरीदने से पहले हो रहे हैं कनफ्यूज तो जरूरु देखें ये ऑप्शन

फोन खरीदने से पहले हो रहे हैं कनफ्यूज तो जरूरु देखें ये ऑप्शन
HIGHLIGHTS

20,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोंस

इनमें शाओमी, रियलमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड के फोंस शामिल हैं

ये सभी फोंस बेस्ट फीचर्स ऑफर करते हैं

पिछले कुछ सालों से 20,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है। एक समय पर शाओमी इस प्राइस रेंज का बेस्ट फोन हुआ करता था, लेकिन अब मोटोरोला, वनप्लस, सैमसंग, वीवो और रियलमी जैसे बड़े-बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स मार्केट में अपने वैल्यू फॉर मनी ऑफर करने वाले बेहतरीन फोंस का दबदबा बना रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं जो बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। तो आइए इन फोंस की लिस्ट पर एक नजर डालें। 

यह भी पढ़ें: OnePlus 11 को यहां करें प्री-बुक, इस कार्ड से बुक करने पर मिलेगा इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

Redmi Note 12

भारत के सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोंस में से एक Redmi Note 12 भी है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है और इसकी असली कीमत थोड़ी ज्यादा है। इस सीरीज का यह पहला नॉन-प्रो नोटफोन है जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

5 best phones under 20000

Redmi Note 12 में एक AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन डेली एक टास्क के लिए एक बेहतरीन फोन है जिसके बैक पर 48MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन का 4GB रैम वेरिएंट 17,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध है। 

Motorola G82

Motorola G82 उन बेस्ट फोंस में से एक है जो 20 हजार रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में आते हैं। Moto G82 में फुल HD+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम व 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 12 जैसे फीचर्स मिलते हैं और कंपनी इसे एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड का वादा करती है। 

यह भी पढ़ें: UPI Lite: छोटी-मोटी पेमेंट के लिए अब नहीं डालना होगा UPI पिन, ऐसे करेगा काम

डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज शामिल की गई है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 5G बैंड के साथ 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस समय फ्लिपकार्ट से इसके 6GB रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

5 best phones under 20000

Realme 9 SE

मोबाइल गेमर्स के लिए Realme 9 SE (स्पीड एडिशन) एक बढ़िया ऑप्शन है। यह फोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। फोन के रियर पैनल पर एक 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। लिस्ट में शामिल अन्य फोंस की तुलना में यह एक अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है यानि इसमें एंड्रॉइड 11 OS दिया दिया है। लेकिन इसे एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। 

Poco X4 Pro

Poco X4 Pro में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेगा और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: प्री-बुकिंग शुरू होते ही बुक हो गए Galaxy S23 के 1,400 करोड़ रुपये के यूनिट्स

इसमें सात 5G बैन, एक 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और 1TB तक सपोर्ट करने वाला माइक्रो SD कार्ड स्टोरेज, 11GB Turbo RAM, WiFi AC, ड्यूल स्पीकर, ब्लुटूथ 5.1 और इन्फ्रारेड शामिल है।

5 best phones under 20000

Infinix Note 12i

Infinix Note 12i एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 2400 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस शामिल है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ G85 12nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो कि 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU, 4GB LPDDR4x रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: नया OnePlus Ace 2 मॉडल 64MP कैमरा के साथ किया जा रहा है तैयार, जानें मुख्य डिटेल्स

डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ XOS 10.6 कस्टम स्किन पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, ड्यूअल 4G VoLTE, Wifi 802.11 AC, ब्लूटूथ 5 और GPS  शामिल हैं। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है। जहां तक कैमरा की बात है, Infinix Note 12i में AI लेंस के साथ एक 50MP कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर दिया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए फ्रंट पैनल पर एक 8MP स्नैपर है। 

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo