digit zero1 awards

Moto G5s Plus पर मिल रहा है 4,000 रूपये का डिस्काउंट, जानें यहाँ

Moto G5s Plus पर मिल रहा है 4,000 रूपये का डिस्काउंट, जानें यहाँ
HIGHLIGHTS

Moto G5s Plus के 64GB वेरिएंट पर मिल रहा है ये डिस्काउंट।

Motorola ने अगस्त 2017 में Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे। Moto G5S Plus ने कंपनी के Moto G5 Plus की जगह ली थी। लॉन्च के समय इस डिवाइस की कीमत 15,999 रूपये रखी गई थी। आज हमें Amazon पर मिल रही डील्स में इस स्मार्टफोन पर एक डील मिली है, जिसमें इस डिवाइस पर अच्छा 4000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप  Moto G5s Plus स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो Amazon के इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। वैसे Amazon पर यह डिवाइस 16,999 रूपये की कीमत में मिलता है लेकिन आज Amazon इस डिवाइस की कीमत पर 24% डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 12,999 रूपये हो गई है। इस डिवाइस को  618 रूपये प्रति माह की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और साथ ही यह डिवाइस कैश ऑन डिलीवरी विकल्प में भी उपलब्ध है। इस डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने पर Rs 1000 की बचत (यह विकल्प एक्सचेंज ऑफर चुनने पर खुदबखुद अप्लाई हो जाएगा) भी मिल रही है। 

 फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह डिवाइस 13+13MP डुअल रियर कैमरा से लैस है। साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा f/2.0 ऐपेचर और डुअल LED फ़्लैश के साथ आता है। इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है और यह 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है।इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

अमेज़न इन स्प्लिट एसी पर दे रहा है डिस्काउंट

इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। यह गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है, दोनों स्लॉट्स में 4G सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथी ही यह एंड्राइड v7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0GHz स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है जो 15W  टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इस डिवाइस के साथ ग्राहकों को 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी और अन्य एक्सेसरीज (जो बॉक्स में शामिल हैं) के 6 महीने की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है। यह वारंटी जिस डिवाइस खरीदा जाता है तब से शुरू होगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo