360 Q5, Q5 प्लस स्मार्टफ़ोन पेश, 13MP के ड्यूल कैमरा से लैस
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में पैरमिलिट्री सिक्यूरिटी चिप मौजूद है, और ये 360 के नए OS 2.0 सिक्योर सिस्टम से लैस हैं.
जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि Qiku जिसे अब हम 360 के नाम से जानते हैं. कंपनी ने अब अपने दो नए स्मार्टफोंस को बाज़ार में पेश किया है, ये स्मार्टफोंस Q5 और Q5 प्लस हैं. इन कीमत की बात करें तो Q5 स्मार्टफ़ोन को आप 1,999 युआन यानी Rs. 20,170 में ले सकते हैं साथ ही अगर आप इस डिवाइस का एक स्पेशल वर्ज़न लेना चाहते हैं तो आप इसे 2,199 युआन में ले सकते हैं यानी इसकी कीमत Rs. 22,184 है, ये डिवाइस बैक्टीरियल मेटल बॉडी से लैस है. इसके अलावा अगर Q5 प्लस की बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन 4GB और 6GB रैम वैरिएंट्स में उपलब्ध है, और इन कीमत क्रमश: 2,599 युआन यानी Rs. 26,237 और 2,799 युआन यानी Rs. 28,242 में ले सकते हैं. ये स्मार्टफोंस 30 अगस्त से आपको मिलें शुरू हो जायेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
360 Q5
अगर इनके स्पेक्स की बात करें तो Q5 स्मार्टफ़ोन में एक फुल मेटल यूनीबॉडी के साथ 5.5-इंच की FHD 2.5D ग्लास डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 652 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जिसमें 3200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
फ़ोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद जो आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है इसके अलावा इसमें एक 13MP का फ्रंट कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है.
360 Q5 प्लस
इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन की बात करें तो Q5 प्लस में आपको 6-इंच की एक सुपर AMOLED डिस्प्ले FHD रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. साथ ही इसमें एक 2.15Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मिल रहा है जो आपको यहाँ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. फ़ोन में 3700mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है.
फ़ोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद जो आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है इसके अलावा इसमें एक 13MP का फ्रंट कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile