स्नैपड्रैगन 660 और 5030mAh की बड़ी बैटरी के साथ 360 N7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Updated on 08-May-2018
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को मूनलाइट वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक विकल्प में खरीदा जा सकता है।

360 Mobiles ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कई हफ्तों के इंतज़ार के बाद 360 N7 स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है। स्मार्टफोन को मेटल बैक और ग्लास फ्रंट दिया गया है। यह हैंडसेट दो कलर वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वेरिएंट को CNC फिनिश दिया गया है। इस डिवाइस को मूनलाइट वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक विकल्प में खरीदा जा सकता है। इसके वाइट वेरिएंट में कलर पॉवर बटन दिया गया है। पॉवर बटन को ब्राइट रेड कलर दिया गया है जो डिवाइस में अलग ही नज़र आता है।

स्पेसिफिकेशंस

360 N7 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। यह वर्तमान समय में सबसे पॉवरफुल मिड-रेंज चिपसेट है। डिवाइस 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। इसकी डिस्प्ले का साइज़ 5.99 इंच है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 तथा रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। डिवाइस को 2.5D ग्लास से सुरक्षित किया गया है लेकिन यह गोरिला ग्लास है या नहीं अभी इस बात की पुष्टि नहीं है। 

कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पैनल पर 16MP f/2.0 + 2MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो PDAF और LED फ़्लैश से लैस है। डिवाइस के फ्रंट फेसिंग कैमरा पर 8MP f/2.2 सेंसर मौजूद है और यह फेस ब्यूटी ओप्टिमाइजेशन के साथ आता है।

कीमत

इस फोन को ऐसे यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है जो लम्बे समय तक मोबाइल गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इसलिए डिवाइस में 5,030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 3.0 (9V/2A फ़ास्ट चार्जिंग) सपोर्ट करता है। 360 N7 कंपनी के UI और सॉफ्टवेर ट्वीक्स के साथ मिलकर एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। डिवाइस में हाइब्रिड इंजन 2.0, गेम एक्सेलरेटर 2.0, एन्क्रिप्शन और लॉकिंग फीचर्स मौजूद हैं। 360 N7 के 64GB वेरिएंट की कीमत ¥1699 (~$267) और 128GB वेरिएंट की कीमत ¥1899 ($298) है।

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :