ये स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा...
जैसा कि कहा जा रह था, (360 जिसे पहले हम Qiku नाम से जानते थे) ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन 360 N4A पेश किया है. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 899 युआन है इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा.
360 N4A स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 2.5 D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920p है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही इसमें एक 3GB की रैम भी मौजूद है अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है.
360 N4A स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. साथ ही इसमें एक 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और इसमें f/2.0 अपर्चर और PDAF भी मौजूद है. इसके अलावा अगर इस स्मार्टफ़ोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.