360 Mobiles का नया फ्लैगशिप डिवाइस मई में होगा लॉन्च

360 Mobiles का नया फ्लैगशिप डिवाइस मई में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

हाल ही में 360 के लोगो के साथ एक लैपटॉप का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन देखा गया है जिसके साथ पॉवरपॉइंट डॉक्यूमेंट भी संयोजित है।

360 Mobiles अपने स्मार्टफोन्स के आकर्षक डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। चीन कि इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने नवम्बर 2017 में 360 N6 Pro स्मार्टफोन के साथ फुल-स्क्रीन सेगमेंट में एंट्री की थी। अब लगभग 5 महीने बाद कंपनी एक नए प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में 360 के लोगो के साथ एक लैपटॉप का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन देखा गया है जिसके साथ पॉवरपॉइंट डॉक्यूमेंट भी संयोजित है।

PPT डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि 360 Mobiles का नया फ्लैगशिप मॉडल प्रोडक्शन में है। डिवाइस का प्रोडक्शन 18 अप्रैल से शुरू हो गया था, जबकि फिनिशिंग टच मई में ही दिया जाएगा। सोर्स के माध्यम से यह भी पता चलता है की 360 Mobiles का यह डिवाइस मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

अभी इस डिवाइस के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में गीकबेंच पर एक अननॉन 360 मॉडल को स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट से लैस देखा गया था। हालाँकि, ऐसा नहीं होगा कि कंपनी इस चिपसेट को नए प्रीमियम डिवाइस में भी लॉन्च करे क्योंकि 360 N6 Lite में भी यही चिपसेट उपयोग किया गया था। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट मौजूद होने की संभावना है। गीकबेंच पर दिखी अन्य स्पेसिफिकेशंस में 6GB रैम और एंड्राइड 8.1 ओरियो शामिल है। अभी डिवाइस की कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नहीं हुआ लेकिन एक टिप्स्टर के अनुसार यह डिवाइस पिछली N-सीरीज़ के मॉडल्स से अधिक महंगा होगा।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo