6GB रैम से लैस होगा 360 Mobiles N7 स्मार्टफोन, कंपनी ने भेजा मीडिया इनवाइट

6GB रैम से लैस होगा 360 Mobiles N7 स्मार्टफोन, कंपनी ने भेजा मीडिया इनवाइट
HIGHLIGHTS

कहा जा रहा है कि 360 Mobiles इनवाइट के ज़रिए N7 के गेमिंग एक्सपीरियंस को टीज़ कर रहा है।

360 Mobiles ने अपने अगले N-सीरीज़ स्मार्टफोन के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दी हैं जिसे 360 Mobiles N7 नाम दिया जाएगा। सोर्स के मुताबिक, 360 Mobiles ने अपने अगले इवेंट के लिए स्किल्लेट/फ्राइंग पैन के रूप में मीडिया इनवाइट भेजा है। फ्राइंग पैन पर लॉन्च की तारीख (8 मई) और टैग लाइन लिखी हुई है। साथ ही एक तस्वीर भी शामिल की गई है जिसमें एक मुर्गा फ्राइंग पैन पकड़े हुए है।

टीज़र लीक

यह टैगलाइन और तस्वीर वर्तमान में मौजूद गेम्स से सम्बंधित है। कहा जा रहा है कि 360 Mobiles इनवाइट के ज़रिए N7 के गेमिंग एक्सपीरियंस को टीज़ कर रहा है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि डिवाइस केवल गेमिंग के लिए प्रभावी स्पेसिफिकेशन से लैस होगा या इसमें बड़ी बैटरी भी मौजूद होगी। लेकिन ऐसा हो सकता है कि यह फोन गेमिंग के लिए ख़ास फीचर्स से लैस होगा। 

अपने पैसों और कार्ड्स को सुरक्षित रखने के लिए खरीद सकते हैं ये एंटी-थीफ्ट वॉलेट्स

360 Mobiles N7 के स्पेसिफिकेशन

360 Mobiles के CEO ने हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 6X की तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि 360 Mobiles अपने डिवाइस की गेमिंग एक्सपीरियंस पर अधिक काम किया है। 360 Mobiles N7 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस होगा। डिवाइस की अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Xiaomi इसके पहले लॉन्च कर चुका है Black Shark गेमिंग फोन

कुछ समय पहले ही Xiaomi द्वारा फंडेड ब्लैक शार्क ने अपने नए गेमिंग फोन को लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को चीन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, इसके अलावा यह डिवाइस स्नेपड्रैगन 845 से लैस है, और इसमें एक 8GB रैम भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में मौजुक लिक्विड कुलिंग इसे ठंडा रखने में मदद करता है। इसके माध्यम से CPU के टेम्परेचर में 8 डिग्री तक कमी आ जाती है। इसके अलावा इसमें एक अलग से One-touch SHARK Key मौजूद है। जिसके माध्यम से आप गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। 

वाया, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo