30,000 रुपये से कम में ये कैमरा फोंस हैं स्पेशल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने के लिए देंगे बेस्ट रिज़ल्ट
बेस्ट कैमरा फोंस में शामिल हैं realme, Oneplus के फोंस
20-30 हजार में बढ़िया कैमरा परफॉरमेंस ऑफर करते हैं ये फोंस
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक तस्वीरें क्लिक कर पाएंगे इन स्मार्टफोंस के साथ
Rs 20,000 और Rs 30,000 के बीच आने वाले कई फोंस हैं जो बेहतर स्पेक्स के साथ आते हैं। हालांकि, ऐसे भी बहुत से स्मार्टफोंस हैं जो इस सेगमेंट में बढ़िया कैमरा परफॉरमेंस (camera performance) के लिए जाने जाते हैं। अगर आप तस्वीरें कैप्चर करना पसंद करते हैं और एक बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन (best camera phone) खरीदना चाह रहे हैं तो ये फोंस आपको जरूर पसंद आएंगे।
Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं बात करें OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Realme 9 Pro+ के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ), दूसरा कैमरा 8MP f/2.4 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ओकिनावा ऑटोटेक ने अपनी “मेगा फैक्ट्री” Launch करने की घोषणा की
Samsung Galaxy M53 5G
Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 108MP+8MP+ +2MP+ 2MP का कैमरा मिल रहा है।
Oppo Reno 7 5G
रेनो (Reno) 7 5जी (5G) में 6.43-इंच की एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 430निट्स ब्राइटनेस (टिपिकल) या 600निट्स ब्राइटनेस एचडीआर कंटेंट प्ले सपोर्ट है। इसे गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिला है।
टॉप में बाएँ कोने की ओर, एक पंच-होल कटआउट है जिसमें इसका 16MP का सेल्फी क्लिकर है। बैक पर एक 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 2MP डेप्थ-सेंसिंग यूनिट और 2MP मैक्रो मॉड्यूल शामिल है। फोन मेन कैमरा से 4K30fps तक रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: BSNL के Rs 399 वाले प्लान में मिलने वाले लाभ हैं Airtel, Vi पर भारी
OnePlus Nord CE 2 5G
OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। OnePlus Nord CE 2 को एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 के साथ लॉन्च किया गया है। Nord CE 2 ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रॉसेसर से लैस है। फोन में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है।
Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge
दोनों फोंस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिवाइस 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और फ्रंट पर पंच होल दिया जाएगा। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 108MP का मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित होगा Samsung Galaxy M13 5G, जल्द होगा लॉन्च