मोटोरोला मोटो जी (सेकंड जेन) सस्ता हुआ
श्याओमी के बाद अब मोटोरोला ने भी अपना स्मार्टफ़ोन मोटो जी के दामों में कटौती की है, बता दें कि कल ही श्याओमी ने अपने रेड्मी 2 के दामों में 1000 रुपये की कटौती की थी.
श्याओमी के बाद अब मोटोरोला ने भी अपने मोटो जी के दामों में भारो कटौती की है. इस स्मार्टफ़ोन के दामों में कंपनी के तीन हजार रुपये की कटौती की है, और अब यह स्मार्टफ़ोन फ्लिप्कार्ट पर Rs. 12,999 की जगह Rs. 9,999 में आपको आसानी से मिल जाएगा.
इन दामों में कटौती की जानकारी मोटोरोला ने एक ट्वीट करके दी. यहाँ यहाँ ऐलान किया गया कि इस स्मार्टफ़ोन के दामों में भारी कटौती की जा रही है. जानकारों के अनुसार, मोटोरोला द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में कमी बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रख्न्हे के लिए हो सकती है. आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट नहीं है. यही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी मानी जा रही है.
— Motorola India (@MotorolaIndia) July 7, 2015
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में चर्चा करें तो मोटो जी (जेन 2) में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेप ड्रैगन 400 MSM8226 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में एड्रेनो 305 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स के साथ और 2 माइक्स भी दिए गए हैं. इसके साथ साथ यह 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर के साथ आपको मिल रहा है.
मोटो जी 2nd Gen को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 9,999 में
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile