digit zero1 awards

फ्यूचर में आपको आईफ़ोन्स में मिलेगी ज्यादा बेहतर बैटरी

फ्यूचर में आपको आईफ़ोन्स में मिलेगी ज्यादा बेहतर बैटरी
HIGHLIGHTS

इन्टरनेट पर आ रहीं कुछ ख़बरों की मानें तो अगले साल के iPhones में मौजूद नया पॉवर मैनेजमेंट चिप चार्जिंग को कंट्रोल करने, बेहतर बैटरी उपलब्ध करने तथा और ज़्यादा एफ़िशिएन्ट एनर्जी कंसम्पशन में मदद करेगा.

एप्पल अपना मेन पॉवर मैनेजमेंट चिप्स डिज़ाइन कर रह है जो 2018 के iPhones में इस्तेमाल किया जाएगा. मेन पॉवर मैनेजमेंट चिप iPhone के चार्जिंग फंक्शन, बैटरी मैनेजमेंट और एनर्जी कंसम्पशन को कंट्रोल करता है. एप्पल के वर्तमान प्लान के अनुसार, कंपनी अलगे साल के iPhones में पार्शियली या अपने आधे पॉवर मैनेजमेंट चिप्स को बदल सकती है.”

इसका मतलब एप्पल एक ऐसे पॉवर मैनेजमेंट चिप पर काम कर रहा है जो iPhones की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएगा. जैसे ऊपर बताया गया है, अगर ये चिप्स iPhones में लागू किए जाते हैं तो हमें iPhones में बेहतर चार्जिंग, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और एफ़िशिएन्ट एनर्जी कंसम्पशन देखने को मिलेगी. एप्पल बेहतर बैटरी मैनेजमेंट के लिए iOS का अनुकूलन भी कर सकता है. 

Nikkei की रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि, “एक अन्य व्यक्ति के अनुसार एप्पल वास्तव में अपना पॉवर मैनेजमेंट चिप तैयार कर रहा है लेकिन समय कम होने की वजह से इसे 2019 तक देरी हो सकती है.” ऐसा हो सकता है कि यह नया चिप 2018 iPhone माँ जगह न ले पाए लेकिन 2019 में लॉन्च होने वाले iPhone में दिखे. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo