मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला के साल 2016 के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जबकि आम तौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोंस 5.5-इंच की डिस्प्ले या इससे बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किए जाते हैं. ये जानकारी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ट्रैकिंग साइट ज़ौबा पर दी गई है. यहाँ इस फ़ोन को मोटोरोला मोटो X3 के नाम से लिस्ट किया गया है और इसे अमेरिका से नई दिल्ली इम्पोर्ट किया जा रहा है.
इस लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि इस फोन में 5-इंच की डिस्प्ले होगी, और ये एक सिंगल सिम GSM डिवाइस होगा. हालाँकि अभी इस बारे में कोई और खबर सामने नहीं आई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फ़ोन को Rs. 6,812 की कीमत के साथ इंपोर्ट किया गया है. हालाँकि ये सिर्फ इसकी इम्पोर्ट कीमत है, बाज़ार में इसकी कीमत कुछ और होगी.
अभी तक इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी आम धारणा है कि इस फोन में स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट होने की उम्मीद है, क्योंकि आज कल ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में ये ही चिपसेट दिया जाता है.
इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास
इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस