200 एमपी कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन होगा Moto X30 Pro

200 एमपी कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन होगा Moto X30 Pro
HIGHLIGHTS

Moto X30 Pro को बड़े कैमरा के साथ किया जाएगा पेश

कंपनी ने सोशल पोस्ट के जरिए की पुष्टि

Moto X30 Pro में मिल सकती है OLED डिस्प्ले

Moto X30 Pro 2 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही Motorola ने पुष्टि कर दी है कि डिवाइस 200 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा से लैस होगा। कंपनी ने सोशल पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। फोन को Moto Razr 2022 के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Redmi K50S Pro को लेकर अहम जानकारी लीक, 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलने की उम्मीद

लॉन्च से पहले कंपनी ने Moto X30 Pro में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स की पुष्टि की है। नए टीज़र के मुताबिक, Moto X30 Pro पहला फोन होगा जो 200 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस होगा। अभी तक कैमरा मॉड्यूल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह काफी खास है कि मोटोरोला ने पुष्टि की है कि फोन में एक मैसिव कैमरा मिलेगा। 

इसके अलावा, फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और Moto X30 Pro को 125W GaN फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

Moto X30 pro

MOTO X30 PRO में मिल सकते हैं ये स्पेक्स 

Moto X30 Pro में 6.67 इंच की 144Hz कर्व्ड स्क्रीन, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 12 MP 2x ज़ूम पोर्टरेट कैमरा और 60MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिप द्वारा संचालित होगा जिसे 8/12GB रैम और 128/256GB स्टॉरिज मिलेगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Moto X30 Pro को इस साल के आखिर में चीन में पेश किया जाएगा। हालांकि, देश में Edge 30 Ultra को पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: तीन कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता Motorola फोन हुआ लॉन्च, देखें क्या होगी इंडिया में कीमत

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo