OnePlus 6 के सभी वेरिएन्ट्स पर मिल रहा है 2,000 रूपये का कैशबैक

OnePlus 6 के सभी वेरिएन्ट्स पर मिल रहा है 2,000 रूपये का कैशबैक
HIGHLIGHTS

यह ऑफर केवल HDFC कार्ड्स द्वारा EMI ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध है।

2000 rupees cashback on OnePlus 6 all variants: OnePlus ने OnePlus 6 के सभी वेरिएन्ट्स पर 2,000 रूपये का कैशबैक ऑफर किया है। OnePlus 6 को अमेज़न से HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदने पर 2,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जो यूज़र्स डिवाइस को oneplus.in और OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन चैनल्स द्वारा खरीद रहे हैं उन्हें 2,000 रूपये कैशबैक के रूप में प्राप्त होगा, लेकिन यह ऑफर केवल HDFC कार्ड्स द्वारा EMI ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक Amazon.in से सभी बैंक क्रेडिट कार्ड्स द्वारा डिवाइस को नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। 

यह डिस्काउंट ऑफर OnePlus 6 के सभी वेरिएन्ट्स पर उपलब्ध है जिसमें रेड एडिशन शामिल है, यह डिवाइस 16 जुलाई, 2018 से सेल के लिए उपलब्ध है। OnePlus 6 Red Edition 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान 39,999 रूपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है। OnePlus 6 पहले से ही मिडनाईट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट कलर में सेल के लिए उपलब्ध हैं। 

OnePlus 6 Red Edition में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस वेरिएंट को खरीदने के लिए यूज़र्स 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेज़न से खरीद सकते हैं। 
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।

फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

इसके अलावा डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। OnePlus 6 एंड्राइड ओरियो पर आधारित कंपनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo