एप्पल ने चौथी तिमाही में बेचे 2.9 करोड़ आईफोन एक्स : कैनालिस
एप्पल को अपने ग्राहकों द्वारा पुराने आईफोन को बदल कर नया आईफोन खरीदने का भी फायदा होता है।
साल 2017 की चौथी तिमाही में एप्पल ने कुल 2.9 करोड़ आईफोन एक्स की बिक्री की है। सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी कैनालिस ने यह जानकारी दी है और कहा कि आईफोन एक्स छुट्टियों के मौसम में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया।
कैनालिस ने मंगलवार की देर रात एक रिपोर्ट में कहा, "आईफोन को लेकर एक और उल्लेखनीय बात यह है कि इसकी कुल 2.9 करोड़ बिक्री हुई, जिसमें से 70 लाख फोन की चीन में बिक्री हुई।"
कैनालिस के विश्लेषक बेन स्टानोन ने कहा, "एप्पल नवंबर (2017) की शुरुआत में आपूर्ति के संकट से जूझ रही थी, लेकिन नवंबर के अंत और पूरे दिसंबर तक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि से वह कुछ बाजारों में बाजार की मांग को तिमाही के अंत तक पूरा करने में सफल रही।"
एप्पल को अपने ग्राहकों द्वारा पुराने आईफोन को बदल कर नया आईफोन खरीदने का भी फायदा होता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में सबसे प्रसिद्ध विश्लेषकों में से एक केजीआई सिक्युरिटीज के मिंग-ची कू ने कहा कि एप्पल अपने आईफोन एक्स के पहले जेनरेशन को बनाना बंद कर सकती है, क्योंकि कंपनी साल 2018 के मध्य में इसका नया वर्शन लांच करने वाली है।