अगर आप 50MP के फ्रन्ट कैमरा और 12GB रैम वाले Vivo V29 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपके पास इसे क्रेजी ऑफर में खरीदने का बेहतरीन मौका है। विवो के इस फोन पर इस समय धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस Vivo Phone की क्या खासियत है। असल में इस समय आप Vivo V29 को धांसू ऑफर और गजब की छूट में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको विवो फोन की खासियत के साथ साथ इसपर मिल रही बेस्ट डील के बारे में बताने वाले हैं।
Vivo V29 स्मार्टफोन को कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 30,499 रुपये खरीदने के लिए मिल रहा है। इस प्राइस में इस फोन को लिस्ट किया गया है, यह क्रोमा पर आपको खरीदने के लिए मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप इस फोन को बैंक ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को Kotak, Yes Bank और IDFC Bank ऑफर के साथ 1500 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको फोन पर 1436 रुपये की No Cost EMI मिल रही है। अगर आपके पास एक पुराना फोन अच्छी कंडीशन में पड़ा है तो आप इसे 25,924 रुपये में एक्सचेंज करके विवो वी29 5जी को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
यहाँ से खरीदें: Samsung के महंगे फोन को सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस, Galaxy S25 Ultra के लॉन्च से पहले क्या खरीदना चाहिए, 5 पॉइंट्स में जानें
हालांकि, आपको बताते चलें कि विवो वी29 5जी पर मिल रहा एक्सचेंज पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको अच्छा खासा ऑफर मिल सकता है, हालांकि, अगर ऐसा नहीं है तो आपको इससे काम एक्सचेंज वैल्यू भी मिल सकती है। हालांकि, अगर आपको मानकर चलिए कि विवो वी29 5जी की खरीद पर 5000 रुपये का एक्सचेंज मिल जाता है तो आप इस फोन को 25000 रुपये के आसपास की कीमत में ही खरीद सकते हैं। विवो वी29 5जी की यह क्रेजी डील आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
विवो वी29 5जी स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में कंपनी ने क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर शामिल किया है जो इस विवो फोन को एक बेस्ट ऑप्शन बना देता है। इतना ही नहीं, विवो वी29 5जी में एक OIS वाला 50Mp का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है और फोन में एक 2MP का बोकह लेंस भी मिलता है। Vivo V29 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। कैमरा के मामले में यह फोन Vivo V40 और Vivo V40e को टक्कर दे रहा है।
विवो वी29 5जी स्मार्टफोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसका मतलब है कि अगर विवो फोन की बैटरी जल्दी से खत्म भी हो जाती है, इसके बाद भी आप इसे फास्ट चार्जिंग क्षमता के चलते जल्दी से चार्ज करने में सक्षम होने वाले हैं। विवो फोन को 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया था, इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। इसकी मदद से आप स्टॉरिज को बढ़ा सकते हैं।