शाओमी ने अब तक 110 मिलियन रेड्मी स्मार्टफोंस बेचे: ह्यूगो बारा
रेड्मी स्मार्टफ़ोन को खरीदने वाले ज्यादातर लोग 22 से 29 साल के यंग लोग हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी के VP ह्यूगो बारा ने दावा किया है कि, कंपनी ने अब तक 110 मिलियन रेड्मी स्मार्टफोंस बेचे हैं. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को अगस्त 2013 में लॉन्च किया था.
Xiaomi has sold 110 million Redmi phones globally since our first Redmi phone launched in Aug 2013. That's 1.21 units per second in 3 years!
— Hugo Barra (@hbarra) July 11, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
उन्होंने ये भी बताया है कि, रेड्मी स्मार्टफ़ोन को खरीदने वाले ज्यादातर लोग 22 से 29 साल के यंग लोग हैं. ये वो यूजर्स हैं जिन्हें मोबाइल पर इंटरनेट, वीडियो, सोशल मीडिया, गेम्स पसंद हैं.
Redmi users are majority 22-29 y/o, young and very active mobile Internet/app users—video, social media, tools, games, books, and news
— Hugo Barra (@hbarra) July 11, 2016
इससे पहले मई में शाओमी ने दावा किया था कि, कंपनी ने दो महीने के अन्दर ही रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन की 600,000 यूनिट्स बेची थी.
इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक