चीन में 1.1 करोड़ iPhone बिके
चीन के स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे हुवावे, वीवो, ओप्पो और श्याओमी से आगे बढ़ने में एप्पल को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है और स्मार्टफोन की बिक्री में एप्पल से ये कंपनियां आगे हैं.
एप्पल के iPhone की बिक्री का आंकड़ा चीन में 1.1 करोड़ को पार कर गया है. यह एप्पल का चीन में पिछले दो सालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. फॉर्चून में सोमवार देर शाम प्रकाशित रिपोर्ट में केनालिस के शोध विश्लेषक मो जिया के हवाले से बताया गया, "तीसरी तिमाही में एप्पल को यह सफलता iPhone रखने वालों द्वारा अपग्रेड किए जाने के कारण मिली है. हालांकि एप्पल की बिक्री में यह तेजी बरकरार नहीं रहेगी."
जिया ने कहा, "चौथी तिमाही में एप्पल अपनी वृद्धि दर को बरकरार नहीं रख पाएगी."
चीन के स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे हुवावे, वीवो, ओप्पो और श्याओमी से आगे बढ़ने में एप्पल को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है और स्मार्टफोन की बिक्री में एप्पल से ये कंपनियां आगे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल की आगामी iPhone X ने बाजार में भारी मांग को आकर्षित किया है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत और सीमित आपूर्ति से इसकी बिक्री कम ही होने की संभावना है और इससे चीन में iPhone की बिक्री बढ़ाने में कोई मदद नहीं मिलेगी.
फाइनेंसियल टाइम्स (एफटी) द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक चीन में सबसे ज्यादा बिक्री हुवावे के स्मार्टफोन की होती है और करीब 31.4 फीसदी प्रतिभागियों ने इसकी खरीदारी की.
हुवावे ने एप्पल को वैश्विक स्तर पर भी स्मार्टफोन की बिक्री में लगातार जून और जुलाई माह में पछाड़ दिया है.
एफटी की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल की कमजोर मांग का एक कारण कंपनी के वफादार खरीदारों द्वारा सुपर प्रीमियम iPhone X का इंतजार करना भी है.