10.or D स्मार्टफोन के 2GB रैम और 16GB रोम वेरिएंट की कीमत Rs 4,999 है और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 5,999 है. यह स्मार्टफोन 5 जनवरी दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
अमेज़न की प्राइवेट स्मार्टफोन लेबल 10.or (Tenor) ने भारत में अपना तीसरा स्मार्टफोन 10.or D लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 10.or E और 10.or G के बाद लॉन्च किया गया है, ये डिवाइसेज़ सितम्बर महीने में लॉन्च किए गए थे. 10.or D को “क्राफ्टेड फॉर अमेज़न” प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है. इस प्रोग्राम के अन्दर, कंपनी अपने अंतर्दृष्टि का उपयोग कर के यूज़र्स के लिए विशेष रूप से प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए कंपनियों के साथ सहयोग करती है. 10.or D दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है. एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB रोम मौजूद है जिसकी कीमत Rs 4,999 है और दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत Rs 5,999 है.
अमेज़न ने आफ्टर सेल्स सपोर्ट के लिए B2X के साथ भी सहयोग किया है. अमेज़न का कहना है कि वर्तमान में भारत में B2X के 32 सर्विस सेंटर्स मौजूद हैं. 10.or D फ्लिपकार्ट के Flipkart Billion Capture + को टक्कर देगा जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 5 जनवरी दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा और साथ ही प्राइम कस्टमर्स को इस डिवाइस के साथ एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी.
10.or D स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 SoC, 2GB या 3GB रैम से लैस है. इस डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है और इसके फ्रंट पर 5MP का कैमरा मौजूद है.