वेब और एप आधारित एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 10डिजि ने 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और आने वाले समय में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
कंपनी डाटा कार्ड, डोंगल और सिम कार्ड्स की डिलीवरी ग्राहकों के घर तक करती है जिसका कोई चार्ज नहीं लेती। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अपने लिए मर्जी की सेवा प्रदाता कंपनी चुनने, प्लान कम्पेयर करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और भुगतान के विभिन्न तरीकों के साथ बिल भुगतान के विकल्प जैसी सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी प्री-पेड उपभोक्ताओं को तुरंत नंबर एक्टिवेट करने की सेवा देने के लिए विख्यात है।
10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री ओज़ैर यासिन ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में 10डिजि के उतरने की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और हम देशभर में अपनी तरह की आकर्षक सेवा प्रदान कर रहे हैं। बाजार में इस तरह की सेवा की पहल करने का फायदा हमें मिलेगा और हम एक साल में देश के 135 शहरों में 5 फीसदी ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम चरणबद्ध तरीके से देशभर में 10,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। भविष्य में हम दूसरे इंडस्ट्री प्रॉडक्ट्स में सेवाएं प्रदान करने में विस्तार से पहले हम हर तरह के टेलीकॉम प्रॉडक्ट्स की सेवाएं देना चाहते हैं।”
कंपनी अपने इस इनोवेटिव वेंचर में खुले दिल से निवेश कर रही है क्योंकि शेरजिल ओज़ैर के इस एंत्रप्रैन्योरिअल वेंचर के लिए सॉफ्टएज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लगातार फंडिंग मुहैया करवा रही है।
10डिजि के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर श्री शेरजिल ओज़ैर कहते हैं, ‘‘जीपीएस ट्रेकर टेक्नोलॉजी और सीआरएम सर्विसेज के मिलन से इस सेवा का विकास संभव हुआ है और इसके लिए प्रेरणा टेक्नोलॉजी के उपयोग से खोजी गई विभिन्न सेवाओं से मिली है। अब आपके आसपास रहने वाले मोबाइल रिटेलर्स आपके चाहे गए समय पर आपके दरवाजे पर टेलीकॉम प्रॉडक्ट्स डिलीवर कर सकते हैं। हम इस सेवा को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हालांकि शुरुआत करने के लिए हमने टेलीकॉम प्रॉडक्ट्स को चुना है।”
10डिजि पहले ही वोडाफोन, आइडिया और टाटा जैसे टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं से उपभोक्ताओं को उनकी सेवाएं पहुंचाने के लिए करार कर चुकी है और अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रमुख सेवा प्रदाताओं को जोड़ने के लिए भी सकारात्मक प्रयास कर रही है।
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस