3GB रैम और 3500mAh बैटरी से लैस 10.or D आज हो सकता है आपका
इस सेल में इस फ़ोन के दोनों वेरियंट उपलब्ध होंगे- 2GB+16GB वेरियंट की कीमत Rs. 4,999 है, वहीँ 3GB+32GB वेरियंट की कीमत Rs. 5,999 है.
10.or D आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस सेल में इस फ़ोन के दोनों वेरियंट उपलब्ध होंगे- 2GB+16GB वेरियंट की कीमत Rs. 4,999 है, वहीँ 3GB+32GB वेरियंट की कीमत Rs. 5,999 है.
अगर आप अमेज़न प्राइम मेम्बर हैं तो आपको इस पर 1 साल की एडिशनल वारंटी भी मिलेगी. 10.or D के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह एक IPS टचस्क्रीन है. फ़ोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर भी मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. यह फ़ोन एंड्राइड नूगा 7.1.2 पर काम करता है और इसको एंड्राइड 8.0 का अपडेट भी मिलेगा.
यह फ़ोन 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज देता है. दोनों वेरियंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह बियॉन्ड ब्लैक और ऐम गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
10.or D में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 13MP के f/2.0 अपर्चर से लैस रियर कैमरे के साथ आता है. इसके साथ LED फ़्लैश भी मिलती है. यह कैमरा HDR, पैनोरमा मॉड और फेसिअल रिकग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस फ़ोन में 5MP का f/2.2 अपर्चर से लैस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, जो काउंटडाउन टाइमर और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है.
इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह फोन 4G VoLTE फीचर को सपोर्ट करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.