ये हैं नौच डिस्प्ले के साथ आने वाले 10 एंड्राइड स्मार्टफोंस
हम इस आर्टिकल में ऐसे 10 एंड्राइड फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है।
Apple iPhone X में नौच डिज़ाइन आने के बाद लगभग सभी कंपनियां इसे अपना रही हैं। हाल ही में ऐसे कई एंड्राइड फोंस लॉन्च किए गए हैं जिनमें नौच डिस्प्ले दी गई है। OnePlus, Oppo, Huawei, Xiaomi, Lenovo, LG और Vivo आदि कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में ट्रेंड को फॉलो करते हुए नौच डिस्प्ले पेश की है। हालांकि, कई यूजर्स को नई नौच डिस्प्ले पसंद आ रही है तो कुछ इसे नापसंद भी कर रहे हैं। हम इस आर्टिकल में ऐसे 10 एंड्राइड फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है।
Lenovo Z5
लेनोवो Z5 फोन में एक 6.2-इंच की नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले 2240×1080 पिक्सल के साथ आई है। इस स्क्रीन को 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज और 128GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है, जो 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के कॉम्बो के साथ आया है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस कैमरा को AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है।
OnePlus 6
बात करें OnePlus 6 की तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है और इसके टॉप पर नौच डिज़ाइन दिया गया है, यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है और यह 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है।
Xiaomi Mi 8
Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन में एक 6.21-इंच की 1080×2248 पिक्सल वाली 18::9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें सैमसंग के द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। और इस डिवाइस को ख़ास बनाने वाली नौच डिस्प्ले भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 10nm SoC द्वारा संचालित है और इसमें 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज मौजूद है।
Honor 10
Huawei Honor 10 फोन में आपको एक 5.84-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ पैनल के साथ 2280×1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ सामने आई है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के टॉप पर एक नौच दिया गया है, जिसके माध्यम से फ्रंट फेसिंग कैमरा और माइक्रोफोन आपको नजर नहीं आते हैं। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि यह डिवाइस एक ऑल-ग्लास डिस्प्ले से लैस नहीं है ऐसा ही कुछ हम iPhone X में भी देख चुके हैं।
Huawei P20 Pro
Huawei P20 Pro इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। यह होम बटन एजलेस फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है जिससे यह जेस्चर को पहचान सकता है जैसे होम के लिए लॉन्ग टैप, बैक के लिए शोर्ट टैप और मल्टी टास्किंग के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है।
Huawei P20 Lite
Huawei P20 Lite को यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इस डिवाइस में 5.84 इंच कि फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में किरिन 659 SoC, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
Nokia X6
Nokia X6 डिवाइस को 5.8-इंच की FHD+ 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले और गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित भी किया गया है। यह नोकिया की ओर से पहला ऐसा डिवाइस है, जिसे iPhone X जैसे नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया जाना है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 के साथ एंड्राइड 8.1 Oreo का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस फोन में डू नोट डिस्टर्ब मोड भी दिया गया है।
Oppo F7
आपको Oppo F7 स्मार्टफोन में एक बेजल-लेस डिस्पे मिल रही है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन के फ्रंट को पूरी तरह से घेरे हुए है। इसके कारण ही स्मार्टफोन को एक अट्रैक्टिव लुक मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में iPhone X की तरह एक Notch भी दिया गया है। डिवाइस में 6.23 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो कि फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही डिवाइस को ग्लॉसी बैक दिया गया है।
LG G7 ThinQ
LG G7 ThinQ इस फोन में एक 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। इसके अलावा फोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही रैम और स्टोरेज की चर्चा करें तो यह दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है। इस लिस्ट में बताए अन्य फोन्स की तरह इस फोन में भी नौच डिस्प्ले मौजूद है।
Oppo R15
Oppo R15 स्मार्टफोन 6.28-इंच की OLED डिस्प्ले और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन जो एक FHD+ 2280×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz की है। स्मार्टफोन में आपको एक 6GB की रैम भी मिल रही है।