जेनबुक फ्लिप UX360CA लैपटॉप भारत में लॉन्च
यह पहला जेनबुक मॉडल है जिसमें 360° हिन्ज मौजूद है और इसमें एक फ्लिप होने वाली डिस्प्ले भी मौजूद है.
आसुस ने बाज़ार में जेनबुक फ्लिप UX360CA लैपटॉप को पेश किया है. यह सभी बड़े रिटेलर्स और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत Rs. 46,990 रखी गई है. यह पहला जेनबुक मॉडल है जिसमें 360° हिन्ज मौजूद है और इसमें एक फ्लिप होने वाली डिस्प्ले भी मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लैपटॉप में 13.3-इंच की QHD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 3200×1800 पिक्सल है. इस लैपटॉप का वजन 1.3kg है. कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटों तक का बैकअप देता है. जेनबुक फ्लिप में यूनीबॉडी चेसी मौजूद है. इसे बनाने के लिए एलुमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. यह लैपटॉप गोल्ड और ग्रे रंग में मिलेगा और यह सिर्फ 13.9mm थिक है.
इस डिवाइस में 6th-जनरेशन इंटेल कोर M प्रोसेसर मौजूद है. यह 8GB की रैम से लैस है इसमें 512GB की SSD भी मौजूद है. इसमें दो USB 3.0 टाइप-A पोर्ट्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस
अमेज़न पर Rs.6999 में Asus UX360CA खरीदें