Xiaomi Mi Notebook Air लैपटॉप का नया वेरियंट जल्द होगा पेश, 7th जेन इंटेल प्रोसेसर से होगा लैस
इसमें 13.3-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और यह एक अल्ट्राबुक होगा.
Xiaomi Mi Notebook Air को पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था और अब एक ताज़े लीक में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही इसका नया वेरियंट पेश कर सकती है जो 7th जेन इंटेल प्रोसेसर से लैस होगा. यह डिवाइस प्रेस रेंडर के साथ लीक हुआ है और इसके फुल स्पेक्स भी लीक हुआ हैं. इस नए लैपटॉप का डिज़ाइन ओल्ड वेरियंट के जैसा ही होगा. लेकिन नए वेरियंट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, जैसा कि Asus Zenbook 3 में देखा जा सकता है.
इस नए Mi Notebook Air में नया 7th जेन इंटेल कोर i5-7200U प्रोसेसर भी मौजूद होगा जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.5GHz होगी और इसकी मैक्स क्लॉक स्पीड 3.1GHz होगा. इस लीक से ये भी पता चला है कि, इसमें 8GB की राम और 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
इस नए शाओमी Mi Notebook में ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई और एक सिम कार्ड स्लॉट मौजूद होगा. इसमें 4-सेल बैटरी भी मौजूद होगी, दावा किया गया है कि यह 9.5 घंटों का रनटाइम देगी. यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें USB टाइप-C स्लॉट भी मौजूद होगा.