Xiaomi अपने इस लैपटॉप – Mi Notebook Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है.
Xiaomi ने अपना पहला लैपटॉप – Mi Notebook Air इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. Apple के MacBook Air से मिलते-जुलते इस लैपटॉप के डिजाईन तथा स्पेसिफिकेशन को काफी सराहा गया था. अब कंपनी अपने इस Notebook सीरीज को आगे बढाते हुए एक नया लैपटॉप लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है Mi Notebook Pro. कंपनी ने लॉन्च के लिए एक इवेन्ट का आयोजन किया है जिसके लिए इसने मीडिया को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. इस लैपटॉप को कल लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन Xiaomi Today की रिपोर्ट ने इस लैपटॉप की सभी महत्वपूर्ण विशेषताओं को उजागर कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी इस लैपटॉप को दो वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है हालांकि रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि दोनों वैरिंएंट्स में क्या-क्या समानताएं होगी.
Mi Notebook Pro के बाकी के स्पेसिफिकेशन देख के ऐसा लगता है कि यह लैपटॉप काफी महंगा होगा. इस लैपटॉप की डिस्प्ले के साथ 4K UHD (अल्ट्रा-एचडी 3840×2160 पिक्सल) रेसोल्यूशन होगा. वहीं इसके इंटरनल्स की बात करें तो इसमें Intel i7-6700HQ प्रोसेसर तथा 16GB DDR4 रैम होगा. इसके अलावा इसके अन्दर Nvidia GeForce GTX 960M ग्राफ़िक्स कार्ड तथा 512GB की स्टोरेज क्षमता मौजूद है.
इस साल जुलाई में Xiaomi ने Mi Notebook Air को दो वैरिएंट में लॉन्च किया था. दोनो ही वेरियंट में बॅकलिट कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था तथा इनमें 40Wh कि बैटरी दी गयी थी जो 9.5 घंटो तक चलने में सक्षम थी. अब देखना ये है कि Notebook Pro में Xiaomi कौन से कीबोर्ड तथा कौन सी बैटरी का इस्तेमाल करता है.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.