Xiaomi Mi Gaming Laptop के स्पेक्स हुए लीक, 4 अगस्त को हो सकता है लॉन्च

Xiaomi Mi Gaming Laptop के स्पेक्स हुए लीक, 4 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

Weibo पर जारी टीज़र

3 अलग वैरिएंट्स में आ सकता है डिवाइस

144Hz display की हो सकती है मौजूदगी

Xiaomi जल्द ही एक नया लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। वहीँ इस नए लेटेस्ट लैपटॉप को लेकर हाल ही में लीक रिपोर्ट्स सामने आयीं हैं। इस लीक में नए शाओमी लैपटॉप के डिस्प्ले, प्रोसेसर, जीपीयू और स्टोरेज की जानकारी सामने आयी है। कहा जा रहा है कि इस Xiaomi Mi Gaming Laptop को 4 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।

यह लॉन्च चीनी मार्किट के लिए होगा। कंपनी पहले से ही 4 अगस्त के काउंटडाउन को लेकर कई टीज़र ज़ारी कर चुकी है जिससे इसकी लॉन्च डेट का संकेत मिला है। आपको बता दें कि इस अपकमिंग Xiaomi Laptop के बारे में Weibo पर कई टीज़र आ चुके हैं। टिपस्टर Sudhanshu Ambhore  ने इस अपकमिंग शाओमी मी गेमिंग लैपटॉप के बारे में जानकारी दी है।

टिपस्टर ने अपने ट्वीट के ज़रिये बताया है कि लैपटॉप को कंपनी 3 वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है और ये सभी 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएंगे। वहीँ 9वें जेनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर, 16 जीबी डीडीआर4 डीरैम और 512 जीबी DDR4 DRAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ लैपटॉप आ सकता है। इनमें से एक वैरिएंट Nvidia GeForce RTX 2060 जीपीयू और एक वैरिएंट Nvidia GeForce GTX 1660 Ti जीपीयू से लैस हो सकता है।

इसके साथ ही किसी एक वैरिएंट में 9वें जेनरेशन वाले Intel Core i5 processor के साथ 8GB DDR4 DRAM, और 512GB SSD मौजूद हो सकता है। इसमें Nvidia GeForce GTX 1660 Ti जीपीयू दिया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo