इस साल जुलाई में Xiaomi ने Mi Notebook Air लॉन्च किया था जिसमे 4G LTE की सुविधा नहीं थी. आज कंपनी ने इस कमी को पूरा कर दिया.
Xiaomi ने मौजूदा Mi Notebook Air में सुधार करते हुए इसका एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वैरिएंट में 4G LTE Cat. 4 कि सुविधा उपलब्ध है. इस नए Mi Notebook Air 4G को China Mobile के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने यह घोषणा की है कि हर नए खरीददार को 4GB डाटा हर महीने (एक साल तक) मुफ्त दिया जाएगा. इस लैपटॉप चाइना मोबाइल के नेटवर्क को बिना सिम कार्ड के ही सपोर्ट करता है.
जैसा कि आप पहले ही जानते है, Mi Notebook Air 4G दो अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में आता है. 12.5 इंच वाले Mi Notebook Air 4G की कीमत CNY 4,699 (लगभग 34,000 रूपये), वहीं 13.3 इंच वाले डिवाइस की कीमत CNY 4,999 (लगभग 49,500 रूपये है). 12.5 इंच वाले Mi Notebook Air 4G के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि 13.3 इंच वाले में कुछ बदलाव है.
पहले बात करते है 12.5 इंच Mi Notebook Air 4G की. इस लैपटॉप में फुल-एचडी रेजोल्यूशन के साथ इंटेल कोर M3 प्रोसेसर तथा 4GB LPDDR3 रैम है. इसके अलावा लैपटॉप के अन्दर 128GB SSD स्टोरेज है जिसे SSD कार्ड के द्वारा बढाया जा सकता है. लैपटॉप की कनेक्टिविटी सुविधाओं में दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, ब्लूटूथ 4.0 तथा Wi-Fi 802.11 ac का नाम शामिल है. 1.07 किलो वज़नी इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप क्षमता 11.5 घंटे है.
अब बात करते है 13.3 इंच Mi Notebook Air 4G की जिसके स्पेसिफिकेशन में बदलाव किये गए है. कंपनी ने इसके कोर-i5 प्रोसेसर को बदल के इंटेल कोर-i7 कर दिया है. साथ ही कंपनी ने ये भी दावा किया है कि प्रोसेसर बदलने से इस लैपटॉप की कार्य क्षमता 10 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन पुराने लैपटॉप की तरह ही है. इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce 940MX ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट है तथा 1GB की विडियो रैम है. इसके अलावा लैपटॉप में 8GB की DDR4 रैम तथा 256GB की SSD ड्राइव है.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.