HP ने भारत में अपना दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है. बता दें कि इस लैपटॉप कल यानी मंगलवार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
HP ने भारत में अपना दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है. बता दें कि इस लैपटॉप कल यानी मंगलवार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिया हैं. इस इनवाइट में लिखा है “आइये एक एक्सपीरियंस करिए एक नई ही तकनीक का.” इसके साथ ही HP ने ये ट्वीट करके भी यह जानकारी दी है.
इसके साथ ही बता दें कि दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप होने के चलते इस स्मार्टफ़ोन में AAA बैटरी मौजूद है. साथ ही बता दें कि यह महज़ 10.4mm पतला है और इसका वजन महज़ 1.1kg. है. इसके अलावा बता दें कि यह 6जेन इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा साथ ही अगर इसकी कीमत पर ध्यान दें तो 1,249 डॉलर होगी साथ ही यह भी बता दें कि इसकी यह कीमत इंटरनेशनली है.
इसके फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में FHD 13.3-इंच की शानदार डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें आपको 8GB की रैम भी मिल रही है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसकी SSD स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं.