RedmiBook 15 आज भारत में दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च, लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए ये करें

Updated on 03-Aug-2021
HIGHLIGHTS

आज लॉन्च होगा RedmiBook 15

जानें किन फीचर्स के साथ आएगा RedmiBook 15

ऐसे देखें RedmiBook 15 का लॉन्च

Redmi India (रेडमी इंडिया) आज दोपहर 12 बजे भारत में अपना RedmiBook 15 laptop (रेडमीबुक 15 लैपटॉप) लॉन्च करने वाला है। रेडमीबुक लैपटॉप (RedmiBook laptops) को चीन के बाज़ार में पेश कर दिया गया है। कंपनी की माइक्रोसाइट के मुताबिक, RedmiBook 15 लैपटॉप 10 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आएगा। लैपटॉप को 11 gen इंटेल चिपसेट और SSD, 15.6-इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। रेडमी ने पुष्टि की है कि यह चारकोल ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10S को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं आज, जानें इस कीमत में कौन-सा फोन दे रहा है टक्कर

रेडमीबुक 15 का लॉन्च कैसे देखें (How to watch RedmiBook 15 launch)

लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल (social media handle) पर जा सकते हैं। आप नीचे दिए गए एम्बेडेड लिंक पर क्लिक कर के भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

रेडमीबुक अनुमानित स्पेसिफिकेशन (RedmiBook expected specification)

91 Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर Yogesh Brar ने संकेत दिया है कि RedmiBook (रेडमीबुक) में 15.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD रेजोल्यूशन के साथ आएगी। लैपटॉप इंटेल (intel) 11th gen कोर i3 और कोर i5 प्रॉसेसर के साथ लाया जा सकता है। RedmiBook 15  को 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और यह विंडोज़ 10 OS पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: न पड़ेगी डेटा की जरूरत न चाहिए फ्री कॉलिंग मिनट; Smartphone से कैसे करें इंटरनेट कॉल

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1422241837981462529?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि लैपटॉप (laptop) को HD वेबकैम और दो 2W स्पीकर्स का साथ दिया जाएगा। उम्मीद है कि लैपटॉप कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड Wi-Fi और ब्लुटूथ v5.0 ऑफर करेगा। लैपटॉप को USB टाइप-C 3.1, USB टाइप-A, USB 2.0, HDMI और ऑडियो जैक दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होते ही Rs 500 कम में खरीद सकते हैं नया Tecno Pova 2, जानें कैसे

Redmi (रेडमी) ने पुष्टि की है कि RedmiBook laptop (रेडमीबुक लैपटॉप) 10 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि RedmiBook 15 (रेडमीबुक 15) को 65W चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :